featured हेल्थ

कोरोना की दवाई फ्री में बांटने का एलान ..

corona vaccine कोरोना की दवाई फ्री में बांटने का एलान ..

कोरोना पिछले कई महीनों से देश ही नहीं दुनिया पर मौत बरसा रहा है। जिसकी वजह लोगों की जिंदगी मौत के मुंह में पहुंचती हुई नजर आ रही है। फिलहाल कोरोना की कोई सही दवाई न बनने की वजह से कोरोना का कहर लोगों पर लगातार टूटता ही जा रहा है। इस बीच काफी देशों ने कोरोना की दवाई बनाने का दावा किया है। लेकिन ये दावे अभी तक हकीकत नहीं बन सके हैं।

कोरोना

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि, देश कोरोना की वैक्सीन का उत्पादन करेगा और सभी नागरिकों को मुफ्त में ये वैक्सीन देगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वीडिश-ब्रितानी कंपनी एस्ट्राज़ेनिका के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एक करार किया है जिसके तहत ऑक्सफोर्ड की बनाई वैक्सीन अब उन्हें भी मिल सकती है। उन्होंने कहा, “फिलहाल ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन दुनिया की सबसे उन्नत और भरोसेमंद वैक्सीन है। कंपनी के साथ करार के तहत हमने अपने सभी नागरिकों के लिए अब ये वैक्सीन सुनिश्चित कर ली है।”अगर ये वैक्सीन कारगर साबित हुई तो हम बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन करेंगे और सभी 250 लाख ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों तक मुफ्त में इसे पहुंचाएंगे।ऑक्सफोर्ड में बनाई जा रही वैक्सीन दुनिया की उन पांच वैक्सीन में से एक है जिसकी तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है और शोधकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल के आख़िर तक इसके नतीजे भी आ जाएंगे।

https://www.bharatkhabar.com/prashant-kanojia-arrested-by-up-police/
हालाकि ये दवाई कब बनकर तैयार होगी और इसकी क्या कीमत होगी। इसके बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

Related posts

Covaxin लगवाने वाले 15000 लोगों की विदेश यात्रा पर गहराया संकट, जानिए क्या है वजह

Aditya Mishra

केसरिया रंग से रंगा गुजरात, अब 2019 की होगी तैयारी

piyush shukla

वसुंधरा सरकार बदमाशों पर शिकंजा कसने में नाकाम,आबकारी अधिकारी की चाकुओं से गोद कर की गई हत्या

rituraj