featured

मॉर्लेस कोविड ​​-19 से लड़ने के लिए रूस के साथ करेगा समझौता..

corona vaccine मॉर्लेस कोविड ​​-19 से लड़ने के लिए रूस के साथ करेगा समझौता..

मॉर्लेस के अधिकारियों ने कोविड ​​-19 से लड़ने के लिए रूस के साथ समझौतों करने का आग्रह किया है। मोरा ने ट्विटर पर लिखा, “व्लादिमीर पुतिन के साथ हमने जिन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, उनसे हमें एंटीवायरल एविवियर और हाल ही में रूस द्वारा पंजीकृत वैक्सीन के उत्पादन और वितरण में मदद मिलेगी।”

CORONA VACCIN मॉर्लेस कोविड ​​-19 से लड़ने के लिए रूस के साथ करेगा समझौता..
आपको बता दें, COVID -19 के खिलाफ पहली रूसी दवा, एविफवीर को मई के अंत में देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दी गई थी। यह परीक्षण के दौरान कोरोनवायरस वायरस के इलाज में 90 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई है। तो वहीं, मंगलवार को, रूस ने दुनिया का पहला कोरोनावायरस वैक्सीन पंजीकृत किया, जिसका नाम स्पुतनिक वी था। जबकि कई देशों ने इस दवाई का विरोध किया है। इस पर WHO ने भी सवाल उठाये हैं।

https://www.bharatkhabar.com/president-ram-nath-kovinds-address-to-the-country/

तो वहीं, रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि स्पुतनिक वी ने सभी आवश्यक जांच की और वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा बनाने में सक्षम है।

स्पूतनिक रूस सौजन्य

Related posts

‘हवस’ पढ़ते हुए तापसी पन्नू वायरल, लोगों ने पूछा यह ‘दिनेश पंडित’ का क्या चक्कर है

Shailendra Singh

Diwali 2022: दिवाली के पावन पर्व पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Nitin Gupta

रूस-अमेरिका की संधि में चीन को क्यों शामिल नहीं करना चाहता रूस..

Mamta Gautam