featured मनोरंजन

‘हवस’ पढ़ते हुए तापसी पन्नू वायरल, लोगों ने पूछा यह ‘दिनेश पंडित’ का क्या चक्कर है

'हवस' पढ़ते हुए तापसी पन्नू वायरल, लोगों ने पूछा यह दिनेश पंडित का क्या चक्कर है

बॉलीवुड की ए्क्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर सुर्खियों में है। तापसी ने सोशल मीडिया पर एक किताब पढ़ रही है। किताब का टाइटल ‘हवस’ है। इसके बाद तापसी ने एक के बाद एक तीन पोस्ट शेयर की, किसी में ‘वह डकैती 60’ पढ़ती नंजर आ रही तो किसी में ‘प्यार का आतंक’।TAPSEE PANNU 1 'हवस' पढ़ते हुए तापसी पन्नू वायरल, लोगों ने पूछा यह 'दिनेश पंडित' का क्या चक्कर हैतापसी ने पोस्ट के साथ लिखा लेखक दिनेश पंडित की किताब पढ़ रही हूं। उन्होंने किताब की लाइने ये इश्क भी बड़ा नापाक है, आज साथ तो कल खिलाफ लिखककर कहा अब यह लाइने मैं बार-बार दोहराउंगी।TAPSEE PANNU 2 'हवस' पढ़ते हुए तापसी पन्नू वायरल, लोगों ने पूछा यह 'दिनेश पंडित' का क्या चक्कर हैतापसी ने जब यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की तो कई यूजर्स ने कमेंट करना शुरू दिया। एक यूजर्स ने तापसी से पूछा दिनेश पंडित का क्या चक्कर है। एक ने लिखा समझ नहीं आता क्या कहना चाहती है मैंडम।TAPSEE PANNU 3 'हवस' पढ़ते हुए तापसी पन्नू वायरल, लोगों ने पूछा यह 'दिनेश पंडित' का क्या चक्कर हैएक्ट्रेस तापसी हसीन दिलरुबा फिल्म में दिखेगी। इस फिल्म का प्रोमो रिलीज हो चुका है। फिल्म में तापसी के साथ विक्रांत मैसी भी दिखाई देंगे। यह फिल्म दो जुलाई 2021 को रिलीज की जाएंगी।

Related posts

‘शिवाय’ के पोस्टर पर अजय देवगन के खिलाफ केस दर्ज

bharatkhabar

लखनऊ में कोरोना के 54 नए मरीज आये

sushil kumar

GST की विशेष बैठक का बहिष्कार करेंगे विपक्षी दल

Pradeep sharma