बॉलीवुड की ए्क्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर सुर्खियों में है। तापसी ने सोशल मीडिया पर एक किताब पढ़ रही है। किताब का टाइटल ‘हवस’ है। इसके बाद तापसी ने एक के बाद एक तीन पोस्ट शेयर की, किसी में ‘वह डकैती 60’ पढ़ती नंजर आ रही तो किसी में ‘प्यार का आतंक’।तापसी ने पोस्ट के साथ लिखा लेखक दिनेश पंडित की किताब पढ़ रही हूं। उन्होंने किताब की लाइने ये इश्क भी बड़ा नापाक है, आज साथ तो कल खिलाफ लिखककर कहा अब यह लाइने मैं बार-बार दोहराउंगी।
तापसी ने जब यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की तो कई यूजर्स ने कमेंट करना शुरू दिया। एक यूजर्स ने तापसी से पूछा दिनेश पंडित का क्या चक्कर है। एक ने लिखा समझ नहीं आता क्या कहना चाहती है मैंडम।
एक्ट्रेस तापसी हसीन दिलरुबा फिल्म में दिखेगी। इस फिल्म का प्रोमो रिलीज हो चुका है। फिल्म में तापसी के साथ विक्रांत मैसी भी दिखाई देंगे। यह फिल्म दो जुलाई 2021 को रिलीज की जाएंगी।