featured दुनिया

रूस-अमेरिका की संधि में चीन को क्यों शामिल नहीं करना चाहता रूस..

A bridge connecting Russia and China would be completed by 2018 रूस-अमेरिका की संधि में चीन को क्यों शामिल नहीं करना चाहता रूस..

रूस ने हथियारों संबंधी संधि को लेकर बड़ा बयान दिया है। रूसी राजदूत का कहना है कि, हम नहीं चाहते हैं कि, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के साथ शस्त्र नियंत्रण संधि में चीन शामिल हो। चीन ने रूस को लेकर ऐसा बयान क्यों दिया इस पर अभी खुलकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। आपको बता दें, इस साल जून में, वाशिंगटन और मॉस्को ने 2010 के न्यू स्ट्रेटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रीटी के विस्तार पर बातचीत शुरू की है। जो इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फॉरेक्स ट्रीटी के खत्म होने के बाद अमेरिका और रूस के बीच एकमात्र हथियार नियंत्रण संधि है। और संधि फरवरी में समाप्त होने वाली है।

chaina

इस संधि में परमाणु मिसाइल लॉन्चरों की संख्या में एक-आधा की कमी को पूरा करता है और सामरिक परमाणु वारहेड्स की संख्या को 1,550 तक सीमित करता है।

https://www.bharatkhabar.com/boa-constrictor-snake-babies-without-mating/

जैसी महत्वपूर्ण बाते हैं। जिसको लेकर रूस और अमेरिका चर्चा कर रहा है।

Credit:- Sputnik News Russia

Related posts

Breaking News

भारी फजीहत के बाद व्हाट्सएप का यू टर्न, प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को किया स्थगित

Aman Sharma

जम्मू-कश्मीर में लगभग पांच महीने बाद जम्मू संभाग के पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

Rani Naqvi