featured दुनिया

खत्म संयुक्त अरब अमीरात और इजरायल के बीच 72 साल पुरानी दुश्मनी, इस समझौते पर बनी सहमति

israil खत्म संयुक्त अरब अमीरात और इजरायल के बीच 72 साल पुरानी दुश्मनी, इस समझौते पर बनी सहमति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस  से कहा कि 49 साल के बाद इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात अब अपने रिश्तों को पूरी तरह सुधारेंगे।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस  से कहा कि 49 साल के बाद इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात अब अपने रिश्तों को पूरी तरह सुधारेंगे। इसकी घोषणा ट्रंप ने गुरूवार को की। वहीं ट्रंप ने कहा कि अब जब दोनों देशों के बीच बर्फ की दीवार टूट गई है तो मैं उम्मीद करता हूं कि अरब के और मुस्लिम देश भी यूएई का अनुसरण करेंगे।

बता दें कि व्हाइट हाउस ने जो संयुक्त बयान जारी किया है उसकेबाद तीनों देशों का कहना है कि ये एक ऐतिहासिक राजनीति सफलता है जो पूर्व क्षेत्रों में शांति को आगे बढ़ाएगी। वहीं इसी समझौते में इजरायल का यरूशलम के जिस वेस्ट बैंक पर कब्जा है उसे छोड़ने पर भी सहमति जताई है। अमेरिका और इजराय के पीएम और अबु धाबी क्राउन प्रिंस ने कहा कि इस समझौते से तीनों देशों की गतिशीलता बढेगी और अर्थव्यवस्थ्याओं को उन्नति मिलेगी। तकनीकी विचार भी बढ़ेगा और लोगों में आपसी संबंध अच्छे होंगे।

https://www.bharatkhabar.com/nia-conducting-fresh-raids-in-uri-of-baramulla/

ट्रंप द्वारा तैयार किया गया था समझौता

इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच होने वाले समझौते को डोनाल्ड ट्रंप ने ही तैयार किया था। जिस पर दोनों देशों ने सहमति जताई है। इस पर चर्चा करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप , क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और बेंजामिन नेतन्याहू में तीन तरफ से प्रेस कांफ्रेंस हुई। ट्रंप के अलावा इस समझौते में जो मुख्य थे वो अमेरिकी मध्यस्थ राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार और दामाद जेरेड कुशनर, विशेष मध्य पूर्व दूत एवी बर्कोवित्ज और अमेरिकी राजदूत डेविड फ्राइडमैन थे।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिला भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

Rahul

आप: अमानतुल्ला खान का निलंबन बहाल, कुमार विश्वास को बताया था बीजेपी का एजेंट

Pradeep sharma

जौनपुर की शालू से मिलकर हांगकांग की सोफिया को भूल जाएंगे, जानें क्या है खूबी

Aditya Mishra