featured यूपी साइन्स-टेक्नोलॉजी

जौनपुर की शालू से मिलकर हांगकांग की सोफिया को भूल जाएंगे, जानें क्या है खूबी

जौनपुर की शालू से मिलकर हांगकांग की सोफिया को भूल जाएंगे, जानें क्या है खूबी

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर की काबिलियत हांगकांग तक को टक्कर दे रही है। जिले के एक शिक्षक दिनेश पटेल ने शालू नाम का रोबोट बनाया है। यह पूरी तरह से स्वदेशी उपकरणों से बना रोबोट है। जिसकी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है।

सोफिया से काफी बेहतर

हांगकांग में बना एक अर्धमानवीय रोबोट काफी चर्चा में रहा था, इसका नाम सोफिया रखा गया। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बना रोबोट कई मामलों में इससे बेहतर है। इसे बनाने वाले दिनेश पटेल ने इसका नाम शालू रखा।

यह भी पढ़ें: Good News: मोबाइल फोन निर्माण में यूपी का दबदबा, 60 फीसदी का अकेले निर्यात

हांगकांग की सोफिया रोबोट को पिछले दिनों वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बुलाया गया था। इसी के बाद दिनेश पटेल को स्वदेशी रोबोट को इस तरह की तकनीक देने का आईडिया आया। जो कई मामलों में दूसरों से बेहतर हो।

कई खूबियों से लैस है शालू रोबोट

जौनपुर के शिक्षक का बनाया हुआ रोबोट कई मामलों में काफी बेहतर है। यह 9 भारतीय और 38 विदेशी भाषाओं की जानकार है। इसके साथ ही अलग-अलग कई मुद्दों पर अपनी बात भी रखती है। इसे बनाने वाले दिनेश पटेल आईआईटी मुंबई के केंद्रीय विद्यालय में कंप्यूटर साइंस के शिक्षक हैं।

Sophia the Robot जौनपुर की शालू से मिलकर हांगकांग की सोफिया को भूल जाएंगे, जानें क्या है खूबी
Sophia

इसके निर्माण में उन्होंने पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि इसे बनाने में कुल 3 साल का समय लगा।शालू 9 अलग-अलग भारतीय भाषाओं को बोल सकती है। भाषाओं में उर्दू, भोजपुरी, हिंदी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, तमिल, तेलुगू, मलयालम शामिल है। शालू को आईटी मुंबई ही नहीं डीडी नेशनल में भी बुलाया जा चुका है।

मानवीय संवेदना को समझने में सक्षम

शालू रोबोट इसीलिए इतना चर्चाओं में है क्योंकि नॉर्मल जानकारी के अतिरिक्त यह मानवीय संवेदना को भी समझ सकती है। इसके साथ ही मनपसंद कविताएं और कहानियां भी सुनने की शौकीन है। कई संवेदनाएं जैसे क्रोध, हंसी को पूरी तरह से व्यक्त करने में सक्षम यह रोबोट प्रश्नोत्तरी और तथ्यात्मक सवालों के जवाब देने में भी माहिर है।

Related posts

…तो इस वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं जडेजा और अश्विन

Breaking News

लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली में घुसी वैगनआर कार, एक परिवार के 5 लोगों की मौत

Rani Naqvi

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना के 12787 नए मामले , 48 की मौत

sushil kumar