September 27, 2023 3:58 am
featured यूपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिला भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

yogi मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिला भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़े

योगी सरकार ने जनसुनवाई समाधान पोर्टल में किए महत्वपूर्ण बदलाव, एक मोबाइल नंबर से 10 बार कर सकेंगे शिकायत

 

भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को मुंबई के श्री षणमुखानंद ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतरत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया है। योगी आदित्यनाथ का यह अवार्ड यूपी विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने लखनऊ से आकर ग्रहण किया।

बुद्धांजलि रिसर्च फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रामनाथ कोविंद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म करके प्रदेश को भयमुक्त बनाने का काम किया है। वहीं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमारे मित्र हैं और उत्तर प्रदेश में गुंडे, माफिया आज उनके नाम से थर थर कांप रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 05 06 at 1.22.39 PM मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिला भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश के सरकारी महकमों में डॉ. अंबेडकर की फोटो लगाने का आदेश देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में डॉ. अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र बना कर योगी आदित्यनाथ ने माई साहब डॉ. सविता अंबेडकर के सपनों को पूरा किया है। योगी आदित्यनाथ आज दलितों-वंचितों के मसीहा बन चुके हैं।

बुद्धांजलि फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक कैलाश मासूम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड देकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। योगी सरकार दलितों, पिछड़ों और वंचितों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है, सबको साथ लेकर चल रही है।

इस अवसर पर फ़िल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा, उदित नारायण और राजपाल यादव सहित देश के अन्य क्षेत्रों से आयी प्रतिभाओं को भी 13वें भारतरत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Related posts

अमेरिका के एक स्कूल में भीषण गोलीबारी, 10 लोगों के मरने की खबर

rituraj

मंगल दलों से जुड़े लाखों युवाओं का सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- युवा गढ़ रहे नए भारत के नए यूपी की नई तस्वीर

Neetu Rajbhar

19 साल पहले केबीसी में जीते थे 1 करोड़ रुपये, आज है गुजरात के पोरबंदर में एसपी

Shubham Gupta