featured देश

कोरोना के बाद हुई ब्रेन सर्जरी में बिगड़ी पूर्व राष्ट्रपति की हालत, वेंटिलेकर पर प्रणव मुखर्जी..

pranav mukharji कोरोना के बाद हुई ब्रेन सर्जरी में बिगड़ी पूर्व राष्ट्रपति की हालत, वेंटिलेकर पर प्रणव मुखर्जी..

देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ प्रणव मुखर्जी को कोरोना हो गया है। जिसकी वजह से उनके दीमाग में खून के धब्बे जम गये थे। जिसकी वजह से उनके सिर की सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद प्रणव मुखर्जी की बतियत बिगड़ गई है। उन्हें वेंटिलेकर सपोर्ट पर रखा गया है।
आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने बताया कि सर्जरी के बाद से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है और अभी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सर्जरी से पहले 84 साल के मुखर्जी का कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था।

1800x1200 coronavirus 1 कोरोना के बाद हुई ब्रेन सर्जरी में बिगड़ी पूर्व राष्ट्रपति की हालत, वेंटिलेकर पर प्रणव मुखर्जी..
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिल्ली कैंट के आर्मी हॉस्पिटल में 10 अगस्त को 12.07 बजे गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। उनकी चिकित्सकीय जांच में उनके दिमाग में बड़ा सा थक्का नजर आया जिसके लिए उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल ने बयान जारी कर जानकारी दी कि उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

https://www.bharatkhabar.com/sachin-pilot-returns-to-congress-know-how-it-became/

बयान में कहा गया, ‘ब्रेन सर्जरी के बाद से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिखा है। वह अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।’
पूर्व राष्ट्रपति की तबियत ठीक होने को लोकर सभी दुआ कर रहे हैं।

Related posts

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के नए मामले, कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 92

Rani Naqvi

कोरोना ने कैसे आर्थिक मोर्चे पर किया होटल इंडस्ट्री को प्रभावित, पढ़िए इस बातचीत के कुछ अंश

Aditya Mishra

मध्यप्रदेशःऑनलाईन प्रवेश के लिए सी.एल.सी. के द्वितीय चरण की समय सारणी हुई जारी

mahesh yadav