featured भारत खबर विशेष यूपी

कोरोना ने कैसे आर्थिक मोर्चे पर किया होटल इंडस्ट्री को प्रभावित, पढ़िए इस बातचीत के कुछ अंश

कोरोना ने कैसे आर्थिक मोर्चे पर किया होटल इंडस्ट्री को प्रभावित, पढ़िए इस बातचीत के कुछ अंश

लखनऊ: होटल इंडस्ट्री में व्यापार लोगों की खुशी से जुड़ा हुआ है। कोरोना का असर जैसे-जैसे बढ़ता गया, व्यापार प्रभावित हुआ। वर्तमान परिस्थितियों में क्या माहौल है और किन चुनौतियों का सामना होटल इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारी कर रहे हैं ? इसी विषय पर Bharatkhabar.com के संवाददाता के आदित्य मिश्र ने जितेंद्र कुमार सिंह (Jitendra K Singh, Financial Controller, The Piccadily, Lucknow) से विशेष बातचीत की।

WhatsApp Image 2021 07 20 at 3.41.42 PM कोरोना ने कैसे आर्थिक मोर्चे पर किया होटल इंडस्ट्री को प्रभावित, पढ़िए इस बातचीत के कुछ अंश
Jitendra K Singh, Financial Controller, The Piccadily, Lucknow
पहली लहर का ज्यादा दिखा असर

जितेंद्र सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना की पहली लहर का ज्यादा असर देखने को मिला। अगर कुल प्रभाव की बात करें तो लगभग 75% नुकसान व्यापार में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशी विमानों का आवागमन बंद होने से स्थिति और बिगड़ गई। उसके बाद घरेलू कार्यक्रम में सरकार की तरफ से कई पाबंदियां लगा दी गई। किसी भी आयोजन में सिर्फ 50 लोगों के पहुंचने की अनुमति थी। इसके अलावा कोई भी कॉरपोरेट्स और छोटी मीटिंग जैसी गतिविधियां भी प्रभावित हुईं हैं।

सरकार से की मांग

जितेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य और केंद्र दोनों सरकारों से उन्होंने एसोसिएशन के माध्यम से कई मांग की। जिसमें प्रॉपर्टी, पानी, सीवरेज टैक्स में छूट दिए जाने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि होटल के बार लॉकडाउन के दौरान बन रहे, लेकिन फिर भी बार लाइसेंस की फीस सभी को अदा करनी पड़ी। केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग होटल इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारी कर रहे हैं।

भविष्य की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर नहीं आती है तो स्थिति धीरे-धीरे सुधर जाएगी। अभी सरकार की पूरी गाइडलाइन का पालन होटल के अंदर किया जा रहा है। रेस्टोरेंट में सिर्फ 50% लोगों के आने की अनुमति है, जिन्हें पूरी गाइडलाइन के साथ सेवाएं दी जा रही हैं।

Related posts

यूपी चुनाव 2022: बीएल संतोष ने संघ के साथ की बैठक, इन बातों हुई चर्चा

Shailendra Singh

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Shailendra Singh

DMRC कर रही फ्री कोरोना टेस्ट, इन मेट्रो स्टेशनों पर सुविधा शुरू

Hemant Jaiman