featured देश

दिल्ली को टिड्डियों के कहर से बचाएगा डीजे और ढोल?

tiddi 2 दिल्ली को टिड्डियों के कहर से बचाएगा डीजे और ढोल?

बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में कई सारी बीमारियां शुरू हो जाती है। इसके साथ ही कोरोना तो पहले से ही देश की राजधानी के लिए मुसीबत बना हुआ है। इस बीच टिड्डों के कहर की खबर जब से दिल्ली में फैली है। तब से दिल्ली सरकार ने टिड्डों को भगाने का एक अनोखा तरीका निकाला है। जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक आपात बैठक में दी। टिड्डी दल के हमले की आंशका के मद्देनजर दिल्‍ली सरकार ने आपात बैठक बुलाई गई थी।

Arvind Kejriwal potrait 1 दिल्ली को टिड्डियों के कहर से बचाएगा डीजे और ढोल?
बैठक के बाद गोपाल राय ने बताया कि टिड्डियों की छोटी टुकड़ी दिल्ली के बॉर्डर पर जसोला घाटी में घुस आई है। उन्होंने कहा, हमने वन विभाग को ढोल और DJ बजाने और केमिकल छिड़काव करने का आदेश दिया है। द
क्षिण, पश्चिम और दक्षिणी-पश्चिमी जिले के DM को डिविजनल कमिश्नर के माध्यम से निर्देश दिया गया है। इन जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि दिल्‍ली सरकार ने यह फैसला तब लिया है जब शनिवार को गुरुग्राम में टिड्डी दल ने हमला कर दिया


दिल्ली सरकार ने टिड्डियों के खतरे को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइडरी में आपदा प्रबंधन को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही टिड्डी दल से निपटने के उपायों पर भी चर्चा की गई है। दिल्ली सरकार के प्रशासनिक दल ने टिड्डी दल पर नियंत्रण पाने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

https://www.bharatkhabar.com/parents-will-only-pay-tuition-fees-in-schools-in-this-state/

इसीलिए टिड्डियों से दिल्ली को बचाने के लिए डीजे बजाने का एलान किया गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि, टिड्डी कम नुकसान करेंगीं।

Related posts

मथुरा में टोल प्‍लाजा पर भा‍जपा विधायक की दबंगई, कर दिया ये कांड   

Shailendra Singh

सरकार बनी तो बिजनेस शुरू करने के लिए 3 साल तक परमीशन की जरूरत नहीं: कांग्रेस

bharatkhabar

लखनऊः आप नेता संजय सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, मुकदमें के बाद अब मानहानि का नोटिस

Shailendra Singh