featured हेल्थ

मुसीबत के इस दौर में क्या आप कोरोना को खाना पसंद करेंगे?

burger 1 मुसीबत के इस दौर में क्या आप कोरोना को खाना पसंद करेंगे?

करीब 6 महीनों को कोरोना का नाम सुन-सुनकर अगर आप भी पक गये हैं तो चलों कोरोना को खाते हैं, आप भी सोच रहे होंगे कि, हम क्या बोल रहे हैं।

berger 2 मुसीबत के इस दौर में क्या आप कोरोना को खाना पसंद करेंगे?
जब कोरोना इंसान को खा सकता है तो इंसान कोरोना को क्यों नहीं खा सकता। आपको हमारी बात थोड़ी अजीब जरूर लग रही होगी।

लेकिन अगर हम आपके सामने कोरोना की तरह दिखता बर्गर रख दें तो आप बिना सोचे समझें उसे खा जाएंगे।
आपोक बता दें, वियतनाम की राजधानी हनोई के एक शेफ ने कोरोना थीम वाला बर्गर बनाया है।
जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

ये बर्गर देखने में हूबहू कोरोनावायरस की तरह दिखता है, जिसे देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कोरोना की थीम वाले इस बर्गर को लेकर शेफ का कहना है कि अगर किसी को किसी चीज से डर लगता है तो उन्हें उस चीज को खा लेना चाहिए।

सब्जियों से भरे इस बर्गर को लेकर शेफ होंग तुंग का कहना है कि उन्होंने यह बर्गर इसलिए बनाया है, ताकि वह दुनिया भर में फैली इस महामारी से डर रहे लोगों को मोटिवेट कर सकें कि वह इससे लड़ सकते हैं।

शेफ की मानें तो वह और उनकी टीम हर दिन 50 से अधिक कोरोना बर्गर बेच रहे हैं।तो अब बताएं क्या आप इस कोरोना बर्गर को खाना पसंद करेंगे।

https://www.bharatkhabar.com/know-how-lemon-protects-the-body-from-diseases/

हमें पूरी उम्मीद है कि, आपका जवाब हां में होगा। क्योंकि लॉकडाउन के चलते दुनिया ही नहीं बल्कि देश में बंद हैं। जिसकी वह से लोग फास्ट फूड को बहुत मिस कर रहे हैं।

Related posts

राजस्थान के चुरू जिले की 9 साल की बच्ची से रेप के मामले में सादुलपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई

Rani Naqvi

…तो अखिलेश यादव को कौमी एकता दल मंजूर है !

bharatkhabar

गुरेज सेक्टर में मारे गए 3 आतंकी, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Pradeep sharma