featured देश

गुरेज सेक्टर में मारे गए 3 आतंकी, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

army killed, terrorist, jk, gurez sector, pok, pakistan, indan army, terror

जम्मू कश्मीर। घाटी में इन दिनों बेहद ही तनाव का माहौल बना हुआ है। सेना ने लगातार आतंवादियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन चलाया हुआ है। ऐसे में गुरुवार को जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। सभी आतंकी गुरेज सेक्टर में घुसपैठ का इरादा बनाकर आए थे। लेकिन सेना के जाबाज सिपाहियों को उनके इरादे का पता लग गया। सेना ने अपना ऑपरेशन चलाकर तीनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।

army killed, terrorist, jk, gurez sector, pok, pakistan, indan army, terror
army killed three terrorist

 

बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में सेना ने आतंकियों के इरादे को नाकाम कर दिया। मंगलवार को भी सेना ने कुपवाड़ा सेक्टर में अपना ऑपरेशन चलाकर जैश ए मोहम्मद के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकियों की मौत के बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन चला रखा है। दूसरी तरफ रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि गुरुवार की सुबह सैनिकों ने पीओके में घुसपैठियों को देका था। जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन चला दिया था। उन्होंने बताया है कि जब सुरक्षाकर्मियों ने आंतकियों को सरेंडर करने के लिए कहा तो आतंकियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

आतंकियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद सेना को शक है कि घाटी में और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं। इसलिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब करने वाली बात यह है कि घाटी में आए दिन आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों की भनक लगते ही सेना तत्काल से कार्रवाई कर रही है।

Related posts

आज का राशिफलः मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा, जीवन में आएगा परिवर्तन

Rahul

तेजप्रताप-ऐश्वर्या के साथ लालू यादव इलाज के लिए मुबंई रवाना

mohini kushwaha

सैनिक स्कूल में पढ़ने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, यूपी में बन रहे हैं दोगुने सैनिक स्कूल

Neetu Rajbhar