खेल

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के जन्म दिन पर जानें अनसुनें किस्से..

sachin 1 क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के जन्म दिन पर जानें अनसुनें किस्से..

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। सचिन आज 47 वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन के जीवन के बारे में वैसे तो उनके फैंस सभी कुछ जानते हैं। लेकिन आज हम आपको सचिन के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे अनसुनें किस्से सुनाने जा रहे हैं। जिनके बारे में शायद से ही आप जानतें होंगे। चलिए आपको दुनिया नम्बर वन क्रिकेटर के जीवन से जुड़ी हुई कुछ खास जानकारी देते हैं।

sachin 2 क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के जन्म दिन पर जानें अनसुनें किस्से..
1- सचिन ने महज 16 साल 205 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले इस ‘छोटे सचिन’ ने 40 के हो जाने पर ही अपने बल्ले को आराम दिया। और इसी दौरान उन्हें भगवान का दर्जा प्राप्त हुआ।
2-मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था। सचिन जब पैदा हुए तो उस वक्त उनका वजन 2.85 किग्रा था और आगे चलकर ये बच्चा क्रिकेट का भगवान बना।
3-सचिन और अंजलि की लव स्टोरी किसी कहानी से कम नहीं है। अंजलि सचिन से 6 साल बड़ी हैं और उनकी सबसे बड़ी फैन भी वो ही रही हैं।
4-एयरपोर्ट पर पहली बार सचिन को देखने के बाद अंजलि किसी भी तरह सचिन से बात करना और मिलना चाहती थीं। उन्होंने दोस्तों की मदद से सचिन का फोन नंबर निकाला और जब वो उनसे बात करने लगीं तो उन्हें भी पता चला कि सचिन भी उसे मिलने के लिए इतने ही बेकरार थे।

https://www.bharatkhabar.com/indian-batsmen-scored-centuries-for-themselves-claims-former-pakistan-captain/
5-आपको सुनकर हैरानी होगी की सचिन अंजली के साथ फिल्म देखने के लिए सरदार तक बन गये थे। लेकिन इंटरवेल में की पोल खुल गई और उन्हें रोजा फिल्म को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा था।
इस तरह सचिन के जीवन से जुड़े हुए अनेकों किस्से हैं। हम सभी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जन्म दिन की बधाई देते हुए उनके लंब जीवन की कामना करता है।

Related posts

टी-20 सीरीजः कोहली और रोहित बने सिरदर्द,ऑस्ट्रेलिया बना रही है खास रणनीति

mahesh yadav

INDvsWI: भारत का स्कोर 500 के पार, विराट कोहली ने ठोका शतक

mahesh yadav

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से बस एक गोल दूर हैं फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

pratiyush chaubey