featured खेल दुनिया देश

टी-20 सीरीजः कोहली और रोहित बने सिरदर्द,ऑस्ट्रेलिया बना रही है खास रणनीति

टी-20 सीरीजः कोहली और रोहित बने सिरदर्द,ऑस्ट्रेलिया बना रही है खास रणनीति

टी-20 सीरीजः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में विराट कोहली के अलवा दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का सिरदर्द बढ़ा रहे हैं।मालूम हो कि कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा को लेकर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम अगली सीरीज के लिए रणनीति तैयार कर रही है। रोहित शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी सेंचुरी ठोकी थी।

 

टी-20 सीरीजः कोहली और रोहित बने सिरदर्द,ऑस्ट्रेलिया बना रही है खास रणनीति
टी-20 सीरीजः कोहली और रोहित बने सिरदर्द,ऑस्ट्रेलिया बना रही है खास रणनीति

इसे भी पढ़ेःविराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

बता दें कि रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया उनको सटीक इनस्विंगर से स्टंप के ठीक सामने एलबीडब्ल्यू आउट करने की रणनीति पर काम कर सकता है। इसके अलावा शार्ट पिच गेंदों से भी शर्मा की परीक्षा ले सकता है। इस रणनीति के बारे में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने जानकारी दी है। इंडियन कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित दूसरे बल्लेबाज है जो बुधवार यानी कि 21 नवंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में आस्ट्रेलिया के लिए सिर का दर्द बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ेःविराट कोहली का बडा खुलासा, बताया क्यों टी 20 टीम से बाहर हुए धोनी

गौरतलब है कि कूल्टर नाइल ने सोमवार को गाबा में कहा कि वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है। उसका (रोहित शर्मा) रिकार्ड गवाह हैं उसका विश्व भर में शानदार रिकार्ड है इसलिए निश्चित तौर पर उस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। कूल्टर ने कहा हमें भी उसके खिलाफ नई गेंद से थोड़ी सफलता मिली है। मुझे याद है कि पिछली बार डोर्फ (जैसन बेहरनडोर्फ) ने उसे पगबाधा आउट किया था। हम फिर से ऐसा करने की कोशिश करेंगे।

गेंदबाज जेसन आस्ट्रेलिया का तुरूप का इक्का

कूल्टर नाइल ने रोहित शर्मा को शॉर्ट पिच गेंदे करने की भी बात की है। मालूम हो कि रोहित शर्मा का आस्ट्रेलिया में वर्चस्व कायम है। शर्मा ने पिछले आठ वर्षों में आस्ट्रेलिया में 62.31 की औसत से 810 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन आस्ट्रेलिया का तुरूप का इक्का हो सकता है। उन्होंने पिछले साल गुवाहाटी में खेले गये टी-20 में भारतीयों को परेशान करके 21 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। गेंदबाज ने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिनमें रोहित और कोहली भी शामिल थे।कूल्टर नाइल ने कहा कि सब जानते हैं कि जेसन शुरू में गेंदबाजी करने का अच्छा विकल्प है।

महेश कुमार यादव 

Related posts

कोरोना काल में लगे लाॅकडाउन को लेकर बनेगी ‘इंडिया लाॅकडाउन’ फिल्म, डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने किया ऐलान

Aman Sharma

पीएम मोदी ने कृषि क्षेत्र में बजट के मुद्दे पर की चर्चा, कहा- महज 7 साल में कई गुना हुआ कृषि बजट

Neetu Rajbhar

सृजन घोटाल: रेखा मोदी से मेरा कोई संबंध नहीं- सुशील मोदी

Pradeep sharma