featured छत्तीसगढ़

कोटा से बच्चों को छत्तीसगढ़ वापस लाने के लिए 75 एयर कंडीशन बस को रवाना किया गया

छत्तीसगढ़ 12 कोटा से बच्चों को छत्तीसगढ़ वापस लाने के लिए 75 एयर कंडीशन बस को रवाना किया गया

रायपुर। इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने कोटा गए छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स अब लौट सकेंगे। कोटा से बच्चों को वापस लाने के लिए 75 एयर कंडीशन बस को रवाना किया गया है। यह बस पुलिस की पुलिस अधिकारी अंशुमान सिसोदिया के नेतृत्व में भेजी जा रही हैं। डीएसपी रैंक के अन्य अफसर चौथी बटालियन के कमांडेंट रामकृष्ण साहू, डीएसपी सत्येंद्र पांडे और अभिनव उपाध्याय को भी कुछ बस का जिम्मा सौंपा गया है। हर बस में इंस्पेक्टर और पुलिस के पुरुष-महिला जवान भी होंगे। टीम के पास 2500 बच्चों की लिस्ट है, जिन्हें वापस लाया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक सभी बस कवर्धा, मध्यप्रदेश के मंडला और बीना के रास्ते कोटा राजस्थान पहुंचेंगी। शनिवार शाम 5 बजे तक बस का राजस्थान पहुंचने का अनुमान है। इसके बाद देर रात छात्रों के साथ बस छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगी। सरकार के इस कदम के बाद अब सोशल मीडिया में बहुत से लोगों ने सवाल खड़ा किया है कि कोटा के अलावा भी देश के कई हिस्सों में छत्तीसगढ़ के लोग फंसे हुए हैं। इनमें गरीब मजदूर भी शमिल हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर इसके जवाब में लिखा- सभी को वापस लाएंगे

इससे पहले शुक्रवार को ही राज्य सरकार ने कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाने का फैसला लिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका ऐलान ट्वीटर पर किया। उन्होंने लिखा- लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है। विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।

https://www.bharatkhabar.com/chief-minister-bhupesh-baghel-expresses-grief-over-death-of-12-year-old-girl-on-foot-from-telangana-in-bijapur/

इस बारे में आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान की सरकार और प्रशासन से हमने बात कर ली थी। मगर, केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी अनुमति जरूरी थी। अब यह अनुमति मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इसे लेकर यदि केंद्र सरकार से पहले ही अनुमति मिली होती तो हम काफी पहले ही अपने राज्य के बच्चों को वापस ला सकते थे। 

लगातार स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के जरिए सरकार ने घर वापसी की मांग कर रहे थे। दैनिक भास्कर भी बच्चों को वहां हो रही परेशानी लगातार खबरों के जरिए जिम्मेदारों के सामने रख रहा था। इस बीच बिलासपुर हाईकोर्ट में इसे लेकर याचिका भी दायर की गई थी।  इस मामले में कोर्ट ने पूछा है कि वहां फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए सरकार क्या कर रही है। सरकार को 27 अप्रैल तक पक्ष रखने को कहा गया है।

Related posts

कुल्लू में हुआ बड़ा हादसा, 44 की मौके पर ही मौत, 50 से ज्यादा घायल

bharatkhabar

मप्र: राजनीतिक पार्टियों की रैली में जेब काटने वाला नेता गिरफ्तार

Ankit Tripathi

देहरादून एयरपोर्ट : यात्रियों के लिए खुला गया 250 करोड़ लागत से बना नया टर्मिनल

Neetu Rajbhar