featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में, भारत में ये तीसरी मामला

तमिलनाडु कोरोना वायरस | दिल्ली | Bharatkhabar | Latest news | coronavirus

लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उधर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह कहते हैं कि एक जूनियर डॉक्टर का कोरोना टेस्ट किया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह डॉक्टर कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहा था। हालांकि, पीड़ित डॉक्टर की हालत स्थिर है और किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है।

बता दें कि इस मामले के साथ ही लखनऊ में कोरोना से संक्रमण का यह तीसरा केस है जबकि उत्तर प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 17 पहुंच चुकी है। बुधवार को नोएडा में एक और कोरोना का मामला पाया गया और इस तरह वहां कोरोना के कुल 4 मामले हो गए हैं। वहीं भारत की बात की जाए तो अबतक यह वायरस 148 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है।

स्टाफ का भी कराया गया कोरोना टेस्ट

वहीं केजीएमयू में आइसोलेशन वॉर्ड के इंचार्ज डॉ. हिमांशु से एनबीटी ऑनलाइन ने बात की। डॉ. हिमांशु कहते हैं, ‘हमारी टीम के एक डॉक्टर की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ हम अन्य सभी डॉक्टरों और स्टाफ ने अपना-अपना टेस्ट कराया। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना पेशेंट डॉक्टर को आइसोलेशन में रखा गया है।

Related posts

शॉप से कैशियर ने की लाखों की चोरी! एफआईआर दर्ज

Aditya Mishra

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में खुद को बताया कौल ब्राह्मण

mahesh yadav

टेंसेंट गेम्स से तौबा कर भारतीय गेमिंग फर्म से नाता जोड़ेगा पबजी

Trinath Mishra