Breaking News featured दुनिया

टेंसेंट गेम्स से तौबा कर भारतीय गेमिंग फर्म से नाता जोड़ेगा पबजी

pub ji 1 टेंसेंट गेम्स से तौबा कर भारतीय गेमिंग फर्म से नाता जोड़ेगा पबजी
  • भारत खबर || नई दिल्ली

भारतीय सरकार ने पिछले दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए पबजी समेत 118 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया था जिसके बाद पबजी के लवर्स में निराशा देखी गई। लेकिन अब उनके लिए खुश करने वाली खबर है। पब्जी दक्षिण कोरियाई कंपनी है और लगाए जाने के बाद से भारत के किसी देसी गेमिंग फर्म के साथ पार्टनरशिप करने के बारे में सोच रही है।

आपको बता दें कि PUBG Corp दक्षिण कोरिया की कंपनी Bluehole Games की ईकाई है।  भारत में बैन हो जाने के बाद पब्जी ने ऐलान किया था कि वह चाइना की कंपनी टेंसेंट गेम्स के साथ अपनी पार्टनरशिप को तोड़ रही है और वह किसी भारतीय गेमिंग फर्म के साथ पार्टनरशिप करेगी।

 एग्रीमेंट के पूरा हो जाने के बाद से पब्जी एक बार फिर से भारत में पब्जी मोबाइल पब्जी मोबाइल लाइट गेम लॉन्च कर सकती है और भारतीय लोग एक बार फिर से उसका लुत्फ उठा सकते हैं। भारत में गेम पर बैन लगाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने PUBG Corp को 70 से अधिक प्रश्न भेजें हैं और तीन सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है।

PUBG Corp ने सोमवार को बयान जारी करते हुए बताया कि वह भारत में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite गेम के फ्रेंचाइजी किसी भारती गेमिंग  फॉर्म के साथ करेगी और चाइनीस टेंसेंट गेम्स के साथ अपनी डीड को खत्म करेगी।

भारत की बड़ी गेमिंग फर्म में से एक Paytm First Games पहले से ही Garena Freefire के साथ पार्टनरशिप में काम कर रहा है। Garena Freefire गेम PUBG का कॉम्पेटिटर गेम है। इसके साथ ही खबरें यहां तक हैं कि भारत में Reliance Jio को PUBG का लाइसेंस मिल सकता है। फिलहाल यह अभी कंफर्म नहीं है।

Related posts

चैत्र नवरात्र की शुरुआत आज से, करें मां शैलपुत्री की पूजा

kumari ashu

वैज्ञानिकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया, हमें इनपर गर्व है: नरेंद्र मोदी

Trinath Mishra

साहित्यकार, पत्रकार और हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष विष्णु खरे का 78 साल की उम्र में निधन

rituraj