Breaking News featured देश

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS 2018 के परिणाम किये घोषित

PCS 2018

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS 2018 का परिणाम आज घोषित कर दिया हैं। इसके लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। कुल 988 पदों के लिए हुई इस भर्ती में 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया हैं। 12 पदों के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला हैं। इन पदों को खाली छोड़ दिया गया हैं। पीसीएस 2018 में अनुज नेहरा ने टॉप किया हैं। जबकि संगीता ने दूसरा और ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं।

बता दें कि पीसीएस 2018 का इंटरव्यू बीते 25 अगस्त को पूरा हो चुका था। जिसके बाद से ही जल्द परिणाम घोषणा का इंतजार किया जा रहा था। पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होनी है। पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की तर्ज पर आयोजित की गई थी।

984 पदों पर हुआ था इंटरव्यू

पीसीएस 2018 के तहत 988 पदों पर भर्ती होनी थी। हालांकि इंटरव्यू 984 पदों के लिए आयोजित किया गया। सहायक नगर आयुक्त के एक रिक्त पद और लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन रिक्त पदों का चयन केवल मुख्य परीक्षा के आधार पर होता हैं।

पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में आयोजित की गई थी, जिसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था।

Related posts

लूडो खेलने के दौरान हुई बहस का अंजाम मौत, देखें क्यों हुई वारदात

bharatkhabar

RJD नेता रघुवंश प्रसाद का बीजेपी से सवाल कहा, कीमती जमीन खरीदने के लिए पैसे कहां से आए?

Ankit Tripathi

अब क्रिकेट में पर्दापण करेगी आयरलैंड की टीम, पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मुकाबला

Breaking News