featured बिहार

जाने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में आखिर क्यों है मचा है राजनीति में  विवाद

बिहार 3 जाने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में आखिर क्यों है मचा है राजनीति में  विवाद

पटना: बिहार में इस हफ्ते राज्यसभा की पांच सीटों के लिए नामांकन होगा. एनडीए खेमें दो सीटें जनता दल यूनाइटेड (JDU) को जानी हैं और एक बीजेपी को. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को मिलने वाली दो सीटों में एक पर कांग्रेस दावा कर रही है- याद दिलाते हुए कि लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी ने ये वादा किया था. बीते साल महागठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि समझौते में राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को दी जाएगी. लेकिन जब राज्यसभा के लिए पर्चा भरने का समय आया है तो आरजेडी का कहना है- इस बारे में लालू यादव ही फैसला करेंगे.

बता दें कि बिहार राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा, ”प्रॉमिस किया था ऐसा कहने वाले लोगों को श्रीमान लालू प्रसाद यादव जी से बात कर लेना चाहिए. राष्ट्रीय जनता दल में राष्ट्रीय स्तर के फ़ैसले हमारे समन्नित अध्यक्ष लालूजी करते हैं.” जबकि कांग्रेस का कहना है कि समझौते में भी लालू यादव की सहमति रही होगी. बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा हैं कि जो भी उम्मीदवार होगा वो स्थानीय होगा.

वहीं, बिहार कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्र ने कहा, ”जो वादा किया हैं उसे निभाना होगा ये स्मरण कराया हैं.” वैसे ये साफ है कि आरजेडी जो भी फैसला करे- उस पर लालू यादव की मुहर होगी. अगले दो दिन में इस विवाद का हल निकलने की उम्मीद की जा रही है.

Related posts

कल उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, ट्वीट कर लिखा- कल बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहे हैं

Saurabh

उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज, त्रिवेंद्र सिंह रावत बनाएंगे रिकॉर्ड!

Saurabh

लखनऊ: दानिश सिद्दीकी की मौत पर फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया, गांधी प्रतिमा पर दी गई श्रद्धांजलि

Shailendra Singh