featured यूपी

सिद्धार्थनगर जिले में तेज हवा और बारिश के कारण किसानों की गेहूँ और दलहन की फसलें बर्बाद

फसल सिद्धार्थनगर जिले में तेज हवा और बारिश के कारण किसानों की गेहूँ और दलहन की फसलें बर्बाद

सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर जिले में तेज हवा और बारिश ने किसानों काफी नुकसान पहुंचा दिया है। जिले में गेहूँ और दलहन की फसलें बर्बाद हो गई है। रात भर हुवी बारिश ने किसानों की पूरी उम्मीदों को बरबाद कर दिया है। अब उनके सामने सिर्फ सरकार से उम्मीद है।  किसानों अपनी फसल देखा तो उनके के चेहरे उतर गए। इस बारिश से किसान की आंखो में आंसू और माथे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी है। 

वहीं आपको बता दे शुक्रवार रात तेज हवा के साथ रुक रुक कर हुई बारिश से जिले के  हजारों एकड़ की फसलें तबाह हो गई है। रवि की फसल एक तरीके से पूरी बर्बाद हो गई। देर रात से तेज हवा के बीच हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। बारिश से पूरे जिले  की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

गेहूँ की फसल पूरी तरह से खेत मे गिर गयी है। फसल के गिरने से पैदावार होना काफी कम हो गया है।  अब किसान सरकार से उम्मीद ही बाकी है। उनकी मांग है कि सरकार इस नुकसान की भरपाई करे। तो वही प्रशासन फसलों का आकलन करने में जुट गया है

 

Related posts

सुरंग बनाकर बैंक में घुसे चोर, सीसीटीवी की हार्ड डिस्क सहित कई समानों पर किया हाथ साफ

Pradeep sharma

Diwali 2021: लक्ष्मी पूजन का कब है शुभ मुहूर्त, जानिए पूजन विधि

Rahul

बिहार: गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं की पिटाई के मामले में 12 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

mahesh yadav