featured देश राज्य

महाराष्‍ट्र के धुले जिले में केमिकल फैक्‍ट्री में सिलिंडर फटने से 12 लोगों की मौत

maharashtra महाराष्‍ट्र के धुले जिले में केमिकल फैक्‍ट्री में सिलिंडर फटने से 12 लोगों की मौत

मुंबई। महाराष्‍ट्र के धुले जिले में एक केमिकल फैक्‍ट्री में सिलिंडर फटने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 58 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है। घटना के समय केमिकल फैक्‍ट्री में कम से कम 100 लोग काम कर रहे थे।

बता दें कि पुलिस ने बताया कि विस्‍फोट में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया जा रहा है। विस्‍फोट इतना भीषण था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनी गई। सिलिंडर विस्‍फोट से कंपनी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घटनास्‍थल पर राहत और बचावकर्मी पहुंच गए हैं और मलबे को निकालने का काम जारी है।

वहीं पुलिस ने बताया कि विस्‍फोट के समय फैक्‍ट्री में 100 लोग काम कर रहे थे। यह फैक्‍ट्री शिरपुर तालुका के वघाडी गांव में स्थित है। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 9:45 बजे हुई। एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘प्रथमदृष्‍टया ऐसा लग रहा है कि कई सिलिंडरों में विस्‍फोट हुआ है। अब तक 8 लोगों के शव निकाले गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Related posts

INDvsAUS: टीम इंडिया ने पहली पारी 443 रन बनाकर की घोषित, रोहित ने खेली नाबाद पारी

Ankit Tripathi

सिसोदिया का गंभीर आरोप, कहा- सीएम केजरीवाल को मारना चाहती है भाजपा

Neetu Rajbhar

सुशांत सिंह की मौत से सदमें में बॉलीवुड, सितारों ने ऐसे किया दुख प्रकट

Rani Naqvi