Breaking News दुनिया

रूस ने धारा 370 हटाने को बताया संवैधानिक फैसला, चीन ने कहा आपसी बातचीत से कम करो तनाव

india china russia modi रूस ने धारा 370 हटाने को बताया संवैधानिक फैसला, चीन ने कहा आपसी बातचीत से कम करो तनाव

नई दिल्ली। धारा 370 के हटाने का फैसला भारत का संवैधानिक फैसला है और इससे पाकिस्तान को अपत्ति नहीं होनी चाहिए, यह कहना है रूस का। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने जम्मू और कश्मीर को दो भागों में विभाजित और केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला संविधान के अनुसार ही लिया है और दिल्ली द्वारा लिए गए फैसले पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में वृद्धि नहीं होने देंगे।

रूस के विदेश मंत्रालय की कहा गया, हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में किए गए बदलाव के बाद किसी तरह के तनाव को बढ़ावा नहीं देंगे। भारत-पाकिस्तान के मतभेदों को द्विपक्षीय आधार पर राजनीतिक और राजनयिक तरीकों से हल किया जाएगा।

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के इस तनाव को चीन ने भी बातचीत के सहारे हल करने का आग्रह किया है। चीन की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के चीन से परामर्श के लिए पहुंचने के बाद शुक्रवार को आई, पूरे विश्व के देशों की प्रतिक्रिया भारत के पक्ष में ही आ रही है और देखना यह है कि आने वाले समय में पाकिस्तान क्या कदम उठाता है।

Related posts

AAP की 6 वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केन्द्र सरकार के खिलाफ पारित हुए प्रस्ताव

piyush shukla

मुंबई: कारखाने में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

bharatkhabar

कर्मचारियों को करेंगे मजबूत, मुद्दों से नहीं होगा समझौता: पदमनाभ त्रिवेदी

Aditya Mishra