देश Breaking News

मुंबई: कारखाने में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

Mumbai मुंबई: कारखाने में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

मुंबई। मुंबई में शनिवार को एक कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर मुंबई के चेंबुर इलाके में स्थित कारखाने में शाम 4.30 बजे भट्टी संख्या-2 में यह विस्फोट हुआ।

Mumbai

मरम्मत एवं जांच के लिए इस भट्टी को कुछ समय से बंद रखा गया था। विस्फोट की चपेट में आने से ठेके पर काम कर रहे तीन कामगारों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कामगार घायल हो गए। घायल कर्मचारियों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया।

आरसीएफ ‘मिनी रत्न’ श्रेणी की सरकारी कंपनी है और कंपनी ने विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि पास ही मौजूद दो अन्य भट्टियों को विस्फोट से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है तथा ट्रॉम्बे स्थित सभी कारखाने पूरी तरह सुरक्षित हैं और वहां सुचारु रूप से कार्य चल रहा है। पुलिस और कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के अलावा राहत एवं बचाव कर्मी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।

Related posts

Exclusive: संजय निषाद बोले- 2022 होगा भाजपा से…

Shailendra Singh

हिमाचल प्रदेश: सीएम के ऐलान से पहले शुरू हुई शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

Breaking News

CBSE Board Exams 2021: बिना परीक्षा पास होंगे छात्र, जानिए कैसे तैयार होगा रिजल्‍ट  

Shailendra Singh