Breaking News featured राज्य

हिमाचल प्रदेश: सीएम के ऐलान से पहले शुरू हुई शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

himachal polling हिमाचल प्रदेश: सीएम के ऐलान से पहले शुरू हुई शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने शानदार जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन उसके सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल बुरी तरह से हार गए। इसके बाद राज्य में नए सीएम को लेकर पार्टी में माथापच्ची जारी है। एक तरफ पार्टी अभी तक अपना नया सीएम तय नहीं कर पाई है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयार सूबे में शुरू हो गई है, हालांकि अभी तक शपथ ग्रहण की तारीख नहीं तय की गई है। बता दें कि शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि सीएम को लेकर सूचना का इंतजार जितना जनता को है उतना ही उन्हें भी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नए सीएम का ऐलान हो जाएगा, जिसका शपथ ग्रहण समारोह रिज मैदान में होगा।

himachal polling हिमाचल प्रदेश: सीएम के ऐलान से पहले शुरू हुई शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी और सहयोगी सरकारों के सभी सीएम भी शामिल होंगे। सत्ती ने कहा कि नेता का फैसला करने को पार्टी के पर्यवेक्षकों ने फीडबैत ले ली है और वे अपनी रिपोर्ट हाईकमान को देंगे। संसदीय बोर्ड इस पर फैसला लेगा, जिसमें कोर कमेटी के सभी नेता शामिल होंगे। सीएम के चयन को लेकर पार्टी विधायक दल की बैठक हो सकती है और सीधे नेता भी घोषित हो सकता है। इसका निर्णय पार्टी हाईकमान लेगा। उन्होंने कल शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी किए जाने को गलत करार दिया और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

सत्ती ने कहा कि हार में किसी ने भितरघात नहीं किया है और जो हारे हैं, शायद भगवान को यही मंजूर था। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की थी और उसके कारण ही इतनी सीटें जीतीं। हार के कई कारण हैं और हर हलके में अलग-अलग कारण हैं। कई हलकों में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही है। जिन मंडलों ने अनुशासन हीनता को लेकर  सिफारिशें की हैं, उस पर पार्टी फैसला लेगी। कई मंडलों ने शिकायतें दी हैं। इस पर पार्टी की अनुशासन समिति फैसला लेगी। सत्ती ने कहा कि बीजेपी को सरकार में आने की खुशी के बीच कुछ गम भी मिले हैं। वे खुद हार गए और सबसे बड़ा दुख सीएम पद के नेता प्रेम कुमार धूमल के हारने का है और इसका सबको दुख है।

Related posts

मो.शमी के साथ हुआ अब ये बड़ा हादसा

piyush shukla

IPL: मुंबई से पिछले साल का हिसाब चुकता करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स

Saurabh

पिता की हुई हत्या तो नेता से पिता बन बेटी को बसपा विधायक ने किया विदा

sushil kumar