Breaking News यूपी

पिता की हुई हत्या तो नेता से पिता बन बेटी को बसपा विधायक ने किया विदा

विदाई पिता की हुई हत्या तो नेता से पिता बन बेटी को बसपा विधायक ने किया विदा

लखनऊ/बलिया। कहते हैं कि जब आपके उपर कोई विपत्ति आती है तो खुदा किसी न किसी रूप में आपकी मदद करने जरूर आता है। इसी कहावत को एक बार और चरितार्थ किया है बलिया के रसड़ा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह ने।

साल भर पहले अपने पिता को खोने वाली एक बेटी के अभिभावक बनकर उसके हाथ पीले किए। शादी में उन्होंने सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी खुद उठाई। साथ ही शादी के दिन से लेकर विदाई के वक्त तक वो उस परिवार के साथ खड़े रहे। जब बेटी विदा हुई उसके बाद वे वहां से अपने घर निकले।

umashankar singh bsp mla पिता की हुई हत्या तो नेता से पिता बन बेटी को बसपा विधायक ने किया विदा
शादी संपन्न करवाते बसपा विधायक उमाशंकर सिंह

बेटी को दिया वचन निभाया

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि पिछले साल 21 नवंबर को उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा सरया निवासी हीरामन यादव की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस दिन छठ पूजा का समापन था। जब व्रती महिलाएं अपने परिवार की सुरक्षा की कामना कर रहीं थीं, तभी कुछ बदमाशों ने हीरामन की हत्या कर दहशत फैला दी।

उमाशंकर सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना पाकर वो भी मौके पर पहुंचे। वहां का हृदयविदारक दृश्य देखकर उनकी भी आंखें नम हो गईं। उससे भी पीड़ादायक था मृतक की बेटी का रूदन। जिसकी शादी मई में तय की गई थी।

बसपा विधायक के मुताबिक वह बेटी अपने पिता की लाश से चिपककर रो रही थी। वह रोते हुए कह रही थी कि हम तो अनाथ हो गए, अब हमें कौन विदा करेगा। कौन कराएगा शादी। उन्होंने बताया कि वह बेटी अपने मृतक पिता की लाश को छोड़ नहीं रही थी।

उमाशंकर सिंह ने बताया कि बेटी से उन्होंने खुद जाकर बात करते हुए हौसला दिया। साथ ही उससे वादा किया कि वह उसके पिता को तो वापस नहीं ला सकते, लेकिन एक बेटी जैसे विदा होती है वैसे पूरे रीति रिवाज और धूमधाम से हम आपकी शादी करेंगे।

bsp mla umashanka singh पिता की हुई हत्या तो नेता से पिता बन बेटी को बसपा विधायक ने किया विदा

उन्होंने उस बेटी से वादा किया कि जैसे उनके पिता चाहते थे, वैसे ही उसकी शादी करेंगे। बसपा विधायक के इस आश्वासन के बाद उस बेटी ने आगे की कार्रवाई होने दी।

धूमधाम से की शादी

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि पिछले 14 मई को शादी थी। वह खुद जाकर नए दाम्पत्य जीवन में प्रयोग होने वाले सामानों की खरीदारी की। बारातियों के सेवा सत्कार में कोई कमी ना हो, खुद इसकी जिम्मेदारी संभाली। बतौर एक पिता के रूप में बेटी के विवाह को संपन्न कराया।

bsp mla पिता की हुई हत्या तो नेता से पिता बन बेटी को बसपा विधायक ने किया विदा
नए दांपत्य जीवन में प्रयोग होने वाले सामानों को भिजवाते बसपा विधायक

चहुंओर हो रही प्रशंसा

बसपा विधायक के इस नेक कदम की चहुंओर चर्चा हो रही है। हर कोई तारीफ कर रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उमाशंकर सिंह हमेशा क्षेत्र के लोगों के दुख दर्द में शामिल होते हैं। हालचाल लेते रहते हैं। कोई भी जरूरत होती है तो साथ खड़े होते हैं। आपदा के वक्त दूसरे क्षेत्रों में भी जाकर वो खुद मदद करते हैं।

Related posts

सुहागिनों का त्यौहार करवाचौथ 8 अक्टूबर को जाने महूर्त और कथा

piyush shukla

प्रदूषण को लेकर अभिनेत्री नफीसा अली सहित आम लोगों ने किया प्रदर्शन

shipra saxena

नाग पंचमीः आज न करें जीवित नाग की पूजा, ऐसा करने से ये होगा नुकसान

Shailendra Singh