Breaking News featured देश बिहार

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार शराबबंदी मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट ने बिहार शराबबंदी मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

नई दिल्ली| सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में शराबबंदी को रद्द करने वाले पटना उच्च न्यायालय के फैसले पर शुक्रवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने जवाब देने के लिए प्रतिवादियों को छह सप्ताह और बिहार सरकार को चार सप्ताह का समय दिया। शीर्ष अदालत की पीठ ने बिहार सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाई।अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 10 सप्ताह के बाद करने का निर्देश दिया।

supreme-court

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को खारिज करते हुए कहा कि शराबबंदी और नागरिकों के मूल अधिकारों को एक साथ लागू नहीं किया जा सकता। बता दें कि नीतीश कुमार सरकार ने 30 सितंबर को पटना हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका में कहा था कि हाईकोर्ट के शराबबंदी कानून को रद्ध करने से सरकार की मुहिम को झटका लगा है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए अगली सुनवाई 10 हफ्ते बाद करने का ऐलान किया है।

गौरलतब है कि 5 अप्रैल को नीतीश सरकार ने एक कानून के तहत राज्य में शराब बनाने, बेचने और पीने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। हालांकि शराबबंदी पर रोक के बावजूद भी बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत के कई मामले सामने आए है जिन्होंने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी थी।

Related posts

बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीत कर विजेता बने सिद्धार्थ शुक्ला, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वजह से हो रहे ट्रोल

Rani Naqvi

विधायक सुरेंद्र सिं​ह जीना की मौत से परिवार में छाया मातम, उत्तराखंड की राजनीति को लगा धक्का

Trinath Mishra

Russia-Ukraine War: रूसी सैनिकों की आक्रामकता की गति हुई धीमी: यूक्रेन सेना

Neetu Rajbhar