देश पंजाब भारत खबर विशेष

देश के किसानों की कर्ज माफी को लेकर अमरिंदर सिहं ने नरेंद्र मोदी का लेखा पत्र

amrinder singh देश के किसानों की कर्ज माफी को लेकर अमरिंदर सिहं ने नरेंद्र मोदी का लेखा पत्र

चंडीगढ़। किसानों की कर्जमाफी को लेकर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कर्ज राष्ट्रीय स्तर माफ करने की अपील की है। इस पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती के कर्ज की एक बार की माफी इसलिए आवश्यक है कि इससे किसान समुदाय के संकट को कम किया जा सकता है और कृषि को उच्च वृद्धि के रास्ते पर लाया जा सकेगा।
अमरिंदर सिंह ने खत में लिखा, भारत सरकार को एक बार के लिए तो यह कड़वी गोली निगलनी पड़ेगी, इस बात को व्यापक स्तर पर स्वीकार किया जा रहा है कि देश के अधिकतर अन्नदाता भारी कर्जे के दबाव में है और इसके चलते कुछ किसानों ने आत्महत्या करने जैसा अतिवादी कदम भी उठाया।
उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि पंजाब सरकार ने अपने बूते पर उन सभी लघु और सीमांत किसानों का दो लाख रूपये का कृषि कर्ज माफ कर दिया है जो उन्होंने विभिन्न संस्थाओं से लिया था. 5.52 लाख किसानों को 4,468 करोड़ रूपये की कर्ज सहायता अभी तक प्रदान की चुकी है. शेष को इसमें योजना में पात्रता के अनुरूप राहत निकट भविष्य में प्रदान कर दी जाएगी।

Related posts

कोरोना काल में ठप हुआ काम धंधा, योगी सरकार की ये योजनाएं हुई गेम चेंजर साबित, रोजगार देने में यूपी टॉप 5 में शामिल

Aman Sharma

अमित शाह का नारायणसामी पर आरोप, केंद्र सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता को गाँधी परिवार तक पहुंचाया

Aman Sharma

TMC में शामिल हो सकते हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत !

pratiyush chaubey