Breaking News featured देश यूपी

योगी आदित्यनाथ बोले, ‘सहारनपुर में छिपा है मसूद अजहर का दामाद’

Yogi adityanath up cm योगी आदित्यनाथ बोले, ‘सहारनपुर में छिपा है मसूद अजहर का दामाद’

सहारनपुर। उप्र के सहारनपुर स्थित शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी और सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी की गोद। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां के दरबार में मत्था टेककर प्रदेश में भाजपा के लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अंदर एक आतंकवादी मसूद अजहर है। ओसामा बिन लादेन का नाम आपने सुना ही होगा। जैसे ओसामा बिन लादेन को मारा गया था, वैसे ही मसूद अजहर भी मारा जाएगा। आपके क्षेत्र में भी मसूद अजहर का एक दामाद आ गया है, जो उसी की भाषा बोलता है।

योगी ने किसी व्यक्ति विशेष का नाम लिए बगैर यह बयान दिया है। बता दें कि कांग्रेस ने इमरान मसूद को सहारनपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। यह बयान राजनीतिक हलके में चर्चाओं का सबब बना है।

उन्होंने सपा, बसपा गठबंधन और कांग्रेस को लुटेरों का गिरोह बताते हुए जमकर निशाना साधा। बोले, देश और दुनिया में मोदी की धूम है। उनका नाम और काम दोनों जनता के सामने है। मां शाकंभरी देवी मंदिर से लगभग एक किलोमीटर पहले नागल माफी गांव के ग्राउंड में सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

चौतरफा तिरंगा, केसरिया ध्वज और भाजपा के झंडों के बीच लोग योगी आदित्यनाथ का इंतजार कर रहे हैं। दोपहर करीब एक बजे मुख्यमंत्री हेलीपैड से सीधे मां शाकंभरी के दरबार में पहुंचते हैं और शीश नवाकर 1.45 पर जनसमूह को संबोधित करना शुरू किया।

अपने 42 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां शाकंभरी देवी का यह पुण्य क्षेत्र है। यहां की आवाज प्रदेश की 80 सीटों तक जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साढ़े चार वर्ष और प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में कानून का राज स्थापित हुआ है।

राहुल को बताया ‘मैन विदाउट ब्रेन’ : योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्हें ‘मैन विदाउट ब्रेन’ की संज्ञा देते हुए जमकर तंज कसे। उरी की सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान के बालाकोट पर हुई एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 55 वर्ष के कार्यकाल में आतंकियों को बिरयानी खिलाई है और भाजपा उन्हें गोली खिला रही है।

Related posts

Job Update: यूपी के सभी जिलों में 53000 नौकरियों का सुनहरा मौका

Aditya Mishra

राजस्थान : लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, उफान पर नदी-नाले, कई जिलों से कटा संपर्क

Rahul

गहलोत सरकार ने सभी लेटरपैड से हटाया दीनदयाल उपाध्याय का लोगो..

mahesh yadav