featured देश

स्वस्थ होते ही दुबारा ‘हवा में होंगे’ अभिनंदन: वायुसेना प्रमुख

abhinandan pilot स्वस्थ होते ही दुबारा 'हवा में होंगे' अभिनंदन: वायुसेना प्रमुख

कोयंबटूर। भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने की इजाजत उनके शारीरिक रूप से फिट रहने पर ही दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना ने 27 फरवरी को अभिनंदन को तब हिरासत में ले लिया था जब पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने के बाद उनका मिग-21 भी गिर पड़ा और वह पैराशूट के जरिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उतर गए थे। अभिनंदन के भविष्य में फिर लड़ाकू विमान उड़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम किसी पायलट के स्वास्थ्य को लेकर कोई समझौता नहीं करते। सेना प्रमुख कहा कि अगर अभिनंदन स्वस्थ होंगे तो विमान उड़ाएंगे। धनोआ ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को हर आवश्यक चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। पाकिस्तान ने अभिनंदन को गत शुक्रवार को रिहा कर दिया था।

Related posts

अफगानिस्तान के कंधार हवाई अड्डे पर हुआ हमला, सभी उड़ाने रद्द 

Rahul

जैश-ए-मोहम्मद पर ‘पाक’ कार्रवाई, 44 आतंकी गिरफ्तार, मसूद का भाई भी हिरासत में

bharatkhabar

पीएम मोदी बोले : भारतीय अर्थव्यवस्था ने सबसे बुरा दिन देखा है

shipra saxena