featured देश

स्वस्थ होते ही दुबारा ‘हवा में होंगे’ अभिनंदन: वायुसेना प्रमुख

abhinandan pilot स्वस्थ होते ही दुबारा 'हवा में होंगे' अभिनंदन: वायुसेना प्रमुख

कोयंबटूर। भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने की इजाजत उनके शारीरिक रूप से फिट रहने पर ही दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना ने 27 फरवरी को अभिनंदन को तब हिरासत में ले लिया था जब पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने के बाद उनका मिग-21 भी गिर पड़ा और वह पैराशूट के जरिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उतर गए थे। अभिनंदन के भविष्य में फिर लड़ाकू विमान उड़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम किसी पायलट के स्वास्थ्य को लेकर कोई समझौता नहीं करते। सेना प्रमुख कहा कि अगर अभिनंदन स्वस्थ होंगे तो विमान उड़ाएंगे। धनोआ ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को हर आवश्यक चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। पाकिस्तान ने अभिनंदन को गत शुक्रवार को रिहा कर दिया था।

Related posts

बेटी की इज्जत से बड़ी वोट की इज्जतः शरद यादव

kumari ashu

इंदिरा गांधी ने अपने दौर के पुरुष नेताओं से बेहतर काम किया – गडकरी

mahesh yadav

ह्यूस्टन में 14 से 15 सितम्बर तक जयपुर साहित्य महोत्सव का किया गया आयोजन

rituraj