featured देश

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प

bjp 1 भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में भाजपा प्रमुख अमित शाह की एक रैली के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। जिसमें तीन कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है। इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने चेतावनी दी है कि उनके कार्यकर्ताओं पर हमले ममता सरकार को महंगा पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक तृणमूल के एक कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना हुई। जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। दोनों पार्टियों के सूत्रों ने बताया कि झड़प में तीन व्यक्ति घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

bjp 1 भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प

 

बता दें कि राज्य में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, हमारे समर्थक पूर्वी मिदनापुर जिले के कांठी में आयोजित अमित शाह की रैली से लौट रहे थे तो उन पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला किया। यह शर्मनाक है। हम इसकी आलोचना करते हैं। वहीं तृणमूल नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि भाजपा राज्य की शांति और स्थायित्व को भंग करने की कोशिश कर रही है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम ममता जी को चेतावनी देना चाहते हैं कि इस प्रकार बीजेपी कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है और न ही झुकने वाले हैं। यह ममता जी को बहुत महंगा पड़ेगा।

Related posts

प्रेमियों के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aman Sharma

पश्चिम बंगाल में डेंगू से 23 लोगों की मौत, 5000 से ज्यादा लोग प्रभावित

shipra saxena

दिल्ली: गंगा राम हॉस्पिटल में 25 मरीजों की मौत, बस कुछ घंटों की ऑक्सीजन बाकी

pratiyush chaubey