featured दुनिया

पाक समर्थित आतंकी संगठन भारत और अमेरिका में हमले करना रखेंगे जारी: अमेरिकी खुफिया एजेंसी

us पाक समर्थित आतंकी संगठन भारत और अमेरिका में हमले करना रखेंगे जारी: अमेरिकी खुफिया एजेंसी

वॉशिंगटन। अमेरिका की एक खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत और अमेरिका में हमले करना जारी रखेंगे। अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर डैन कोट्स के मुताबिक, पाक का आतंकवाद निरोधी अभियानों के प्रति संकीर्ण रवैया रहा है। वह केवल उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करता है जो उसके लिए खतरा हैं। कोट्स ने खुफिया मुद्दों पर बनी अमेरिकी संसद की सिलेक्ट कमेटी को बताया कि पाक द्वारा समर्थित आतंकी संगठ भारत अफगानिस्तान और अमेरिकी हितों के खिलाफ हमले की साजिश रचने और और उन्हें अंजाम देने के लिए वहां की जमीन का इस्तेमाल करते रहेंगे।

us पाक समर्थित आतंकी संगठन भारत और अमेरिका में हमले करना रखेंगे जारी: अमेरिकी खुफिया एजेंसी

बता दें कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने सिलेक्ट कमेटी के सामने रिपोर्ट पेश की। इसमें दुनियाभर में खतरे का आकलन किया गया। कोट्स के अलावा भारत से लौटीं सीआईए चीफ जिना हैस्पल, एफबीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे और अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी के डायरेक्टर रॉबर्ट ऐश्ली भी कमेटी के सामने पेश हुए। कोट्स ने कहा, ”भारत में लोकसभा चुनावों के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क सकती है। वहीं, अफगानिस्तान में जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव, तालिबान के बड़े पैमाने पर हमले और आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान के रवैए से 2019 में दक्षिण एशियाई देशों के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी। कोट्स के मुताबिक, ”इस साल भारत और चीन के रिश्ते तनावपूर्ण रहने की आशंका है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दोनों देश के बीच संबंध सुधारने के प्रयासों के बावजूद दोनों देशों में तनाव रहेगा।

Related posts

जम्मू की झुग्गियों में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत, 6 घायल

shipra saxena

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के स्थान्तरण पर बवाल, विपक्ष ने बीजेपी को घेरा

pratiyush chaubey

मेरठ के एसपी ने पाक जिंदाबाद कहने वालों को पाकिस्तान जाने को कहा, प्रियंका ने लिया आड़े हाथ

Trinath Mishra