featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःकांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने BJP पर लगाए आरोप,कहा पार्टी आरोपी को बचा रही है

उत्तराखंडःकांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने BJP पर लगाए आरोप,कहा पार्टी आरोपी को बचा रही है

उत्तराखंडः बीजेपी के संगठन मंत्री पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। मार्च और पुतला दहन कर भाजपा के ऊपर दबाव बनने का भरपूर प्रयास करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार और पार्टी अपने पदाधिकारी को बचा रही है। बता दें कि एक महिला द्वारा भाजपा के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी पर आरोप लगाए जाने और भाजपा संगठन द्वारा प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार को पद से हटाने के बाद कांग्रेस ने मुद्दे को पकड़ लिया है।

 

उत्तराखंडःकांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने BJP पर लगाए आरोप,कहा पार्टी आरोपी को बचा रही है
उत्तराखंडःकांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने BJP पर लगाए आरोप,कहा पार्टी आरोपी को बचा रही है

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडः केदारघाटी का पुनर्निर्माण कार्य लगभग पूरा हुआ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रकरण पर सरकार व भाजपा संगठन को निशाने पर लेते हुए मांग की कि इस मामले में आरोपित पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए।इस मामले में घिरी भाजपा ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाने वाली महिला को सुरक्षा देने की मांग भी सरकार से की है।

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडः निकाय चुनाव में बागी नेता बने पार्टियों के लिए राह का रोड़ा.

कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सवाल खड़ा किया कि भाजपा सरकार क्यों अपनी महिला कार्यकर्ता के आरोप के मामले में आरोपित पदाधिकारी कार्रवाई नहीं कर रही है।प्रीतम सिंह ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बीजेपी महानगर अध्यक्ष और महिला कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का आडियो सार्वजनिक होने के सवाल पर कहा कि उनका बयान शर्मनाक है।

मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा उपसिथित थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस बात को स्वीकार किया कि बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी पर आरोप लगाने वाली महिला ने उनसे भी मुलाकात की। प्रीतम सिंह ने कहा कि महिला उनके पास आई थी लेकिन बिना तथ्यों के आरोप लगाने की वह राजनीति नहीं करते हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

जीएसटी को लागू करने पर बोले जेटली, एक जुलाई से लागू करने का है प्रयास

Rahul srivastava

राजस्थान:  ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ की शुरुआत, आमजन की समस्याओं का मौके पर ही होगा समाधान

Saurabh

सादगी शरारतों से भरा, धड़क का पहला रोमांटिक गाना हुआ रिलीज

mohini kushwaha