featured देश बिहार राज्य

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर दिल्ली पहुंचे तेज प्रताप यादव, घर से नाराज चल रहें हैं तेज

हदहगद तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर दिल्ली पहुंचे तेज प्रताप यादव, घर से नाराज चल रहें हैं तेज

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेता और सबसे काम उम्र (26 ) में नीतीश कुमार की सरकार में बीस महीनों के लिए उप मुख्यमंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है।

हदहगद तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर दिल्ली पहुंचे तेज प्रताप यादव, घर से नाराज चल रहें हैं तेज

परिवार का माहौल काफी तनावपूर्ण

हाल ही में दोनों भाइयों तेजप्रताप और तेजश्वी यादव के बीच आई दरार की खबरों से परिवार का माहौल काफी तनावपूर्ण रहा, जबकि भाइयों ने इस प्रकार की खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा कि ये विपक्ष की नई चाल है।

तेजप्रताप के बिना लालू परिवार की दीपावली फीकी

तेजप्रताव यादव पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देने के बाद से पटना नहीं लौटे हैं। पिछले एक सप्ताह से घर से बाहर रह रहे तेजप्रताप के पटना लौटने का इंतजार उनकी पत्नी ऐश्वर्या के साथ उनके परिजन कर रहे हैं। तेजप्रताप के बिना लालू परिवार की दीपावली फीकी रही।

पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बात कतई नहीं मानूंगा: तेजप्रताप यादव

वहीं भाई के साथ जन्मदिन मनाने के इंतजार में तेजस्वी प्रसाद यादव तीन दिनों से दिल्ली में हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, तेजस्वी आज दिल्ली में है और उन्हें उम्मीद है कि तेजप्रताप उनके जन्मदिन पर दिल्ली जरूर आएंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजप्रताप भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि वो अपने भाई तेजस्वी को जन्मदिन के मौके पर आशीर्वाद देने दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वो लगातार अपने परिवार के संपर्क में हैं और सिर्फ मीडिया ही उनके गायब रहने की खबरें चला रहा है। हालांकि उन्होंने ज्यादा बात नहीं की।

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर उनकी मां राबड़ी देवी ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘तेज-तेजस्वी आप दोनों अपने हाथों प्रदेश के विकास को तथा महिला सुरक्षा को एक नई बुलन्दी देंगे, ऐसी अपेक्षा है.’

Related posts

राधाकुंड में अहोई अष्टमी मेला पर महंत केशव दास जी महाराज ने दिया प्रवचन, सुनने पहुंचे हजारों भक्त

Saurabh

क्रिकेट विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट की अगुआई में होगा महामुकाबला

bharatkhabar

सीएम योगी ने शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के मौके पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

Kalpana Chauhan