featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडः जल विद्युत निर्माण में प्रकृति को खतरा नहीं-यूजेवीएन

उत्तराखंडः जल विद्युत निर्माण में प्रकृति को खतरा नहीं-यूजेवीएन

उत्तराखंड में स्थित यूजेवीएन द्वारा उसके स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को जी.एम.एस रोड स्थित उज्ज्वल, महारानी बाग में राज्य सरकार को लाभांश के रूप में 18.69 करोड़ रूपये का चैक प्रदान किया गया है। इस मौके पर यूजेवीएन के एमडी द्वारा संस्था के महत्वपूर्ण कार्यों और जल विद्युत परियोजनाओं को लेकर कई बातें साझा की गईं हैं। यूजेवीएन के एमडी ने बताया कि इस तरह परियोजनाओं के जरिए जहां सूबे में आय और रोजगार के मौके बढ़ते हैं वहीं जल संसाधनों का उपयोग भी बढता है।

 

 उत्तराखंडः जल विद्युत निर्माण में प्रकृति को खतरा नहीं-यूजेवीएन
उत्तराखंडः जल विद्युत निर्माण में प्रकृति को खतरा नहीं-यूजेवीएन

इसे भी पढ़ेःज्ञान कुंभ का आयोजन रहा सफल, उच्च शिक्षा में नए आयाम गढ़ेगा उत्तराखंड

एमडी ने हाइड्रो परियोजना से पर्यावरण को चुसान पहुंचाने वाली बात को एक बड़ा मिथ्य बताया।एमडी ने कहा कि हाइड्रो प्रोडक्ट के बनने से पर्यावरण कोई नुकसान नहीं होता है।उन्होंने कहा कि इस परियोंजना से कई तरह के लाभ हैं। इससे पानी एकत्रित करने में भी यफलता मिलती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि टिहरी के बनने से कुंड में पानी हमेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उत्तराखंड के साथ-साथ और भी कई राज्यों को पानी दे सकेंगे।इसमे इरिगेशन की कोई परेशानी नही होगी।

यूजेवीएन द्वारा राज्य सरकार को सौपी गई चेक के संबंध में संस्था के एमडी ने कहा कि राज्य की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा निगम पिछले 3 साल से लाभान्वित हो रहा है। इसलिए हम राज्य के विकास की योजनाओं में यह पैसा लगाने के उद्देश्य से हम अपने लाभ को लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।एडृी ने कहा कि निगम राज्य के विकास के में सहयोग के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उसके अच्छे कार्य पर प्रशंसा की है। उन्होंने आशा व्यक्त की आने वाले समय में निगम की स्थिति में और अधिक सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में विद्युत उत्पादन की काफी क्षमता है, लेकिन कुछ कारणों से उसका दोहन नहीं हो रहा है। जो परियोजनाएं जल्द संचालित हो सकती हैं। उनको शीघ्र संचालित करने का हमारा प्रयास है। जल विद्युत परियोजनाओं के साथ ही सोलर प्रोजक्ट पर भी राज्य में कार्य किये जा रहे हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

टमाटर की गिरती कीमतों से बेबस हुए महाराष्ट्र के किसान, सड़क पर फेंके टमाटर

Nitin Gupta

IND vs WI: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का जलवा, फॉलोऑन की ओर बढ़ा वेस्टइंडीज

mahesh yadav

मैनपुरीः तीन युवकों ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

Shailendra Singh