featured देश राज्य

आज फिर सीवीसी के सामने पेश हुए आलोक वर्मा, भ्रष्टाचार के आरोपों का कर रहें हैं सामना

alok आज फिर सीवीसी के सामने पेश हुए आलोक वर्मा, भ्रष्टाचार के आरोपों का कर रहें हैं सामना

नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा आज फिर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के सामने पेश हुए। इससे पहले गुरुवार को भी उन्होंने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) केवी चौधरी से मुलाकात की थी और खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच को लेकर अपना पक्ष उनके सामने रखा था।

alok आज फिर सीवीसी के सामने पेश हुए आलोक वर्मा, भ्रष्टाचार के आरोपों का कर रहें हैं सामना
(फाइल फोटो)

राकेश अस्थाना लगाए है आलोक वर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप 

आपसी आरोपों-प्रत्यारोपों के चलते शक्तिविहीन किए गए सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने आलोक वर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। हालांकि आलोक वर्मा ने अस्थाना के आरोपों पर गुरुवार को सीवीसी के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया है।

शरद कुमार से भी मुलाकात की

जानकारी के मुताबिक, वर्मा गुरुवार को सीवीसी कार्यालय में दोपहर करीब 1 बजे पहुंचे और इसके बाद करीब 2 घंटे तक वहां मौजूद रहे। सूत्रों ने बताया कि वर्मा ने चौधरी के अलावा सतर्कता आयुक्त शरद कुमार से भी मुलाकात की। हालांकि मुलाकात का इससे ज्यादा ब्योरा हासिल नहीं हो पाया है।

बता दें कि 26 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट ने अस्थाना की तरफ से वर्मा पर लगाए गए आरोपों की जांच दो सप्ताह में पूरी करते हुए रिपोर्ट सौंपने के आदेश सीवीसी को दिए थे। वर्मा और अस्थाना को केंद्र सरकार ने इस विवाद के चलते सभी अधिकार वापस लेकर अवकाश पर भेजा हुआ है।

अहम मामलों की सीबीआई जांच का हो रहा है पुनरीक्षण

आयोग ने हाल ही में अस्थाना की शिकायत में वर्मा पर जिन अहम मामलों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था, उन सभी मामलों की सीबीआई जांच का पुनरीक्षण करना शुरू किया है। इसके लिए इन मामलों की जांच से जुड़े सीबीआई अधिकारियों से पूछताछ हो रही है। इनमें इंस्पेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक स्तर तक के सीबीआई अधिकारियों के बयान वरिष्ठ सीवीसी अधिकारी ने दर्ज किए हैं।

Related posts

उप्रः’खादी ग्राम उद्योग’ में कामगारों की माली हालत,मनरेगा से भी कम मजदूरी में करते हैं गुजारा

mahesh yadav

देवरिया में दो मंजिला मकान के गिरने से तीन लोगों की मलबे में दबने से हुई मौत, एक महिला घायल

Rahul

उत्तराखंडः स्किल इंडिया योजना से 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार !

mahesh yadav