featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: निकाय चुनाव के लिए वोटिंग के बीच पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर: निकाय चुनाव के लिए वोटिंग के बीच पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग आज सुबह छह बजे से जारी है। अलगाववादियों, राजनीतिक दलों के बहिष्कार और आतंकी हमलों की धमकी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। इस बीच पुलवामा के बबगुंड में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी जहूर ठाकुर को मार गिराया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। कई अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

 

jammu जम्मू-कश्मीर: निकाय चुनाव के लिए वोटिंग के बीच पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

 

ये भी पढें:

 

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,आतंकी मन्नान वानी ढेर,महबूबा ने ट्वीट कर जताया दुख
जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा उनकी सरकार रियासत से आतंकवाद का खात्मा करेगी

 

बता दें देर रात उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी जावीद अहमद के वारपुरा स्थित घर में उन पर गोलियां चलाईं। अहमद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के तौर पर शामिल हुए अहमद को अभियान से जुड़े आधार पर ‘फॉलोवर’ बनाया गया था।

 

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आज जिन 44 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं उनमें 20 शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में हैं। घाटी में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से वहां मतदान का प्रतिशत आमतौर पर कम रहा है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी के 13 वार्डों में मतदान का प्रतिशत ऊंचा रहने की संभावना है।

 

ये भी पढें:

 

जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान बांदीपोरा में एक पोलिंग बूथ पर पत्थरबाजी
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी घिरे

 

By: Ritu Raj

Related posts

पूर्व जस्टिस सच्चर का निधन, सच्चर कमेटी रिपोर्ट के लिए किए जाएंगे याद

lucknow bureua

केंद्र सरकार की राज्यों को हिदायत, 10% से ज्यादा हो संक्रमण दर तो आवाजाही करें बंद

pratiyush chaubey

बटला हाउस मुठभेड़ पर कांग्रेस में दो मत !

bharatkhabar