featured देश

2019 के आम चुनाव में किसी पार्टी या नेता का समर्थन नहीं करेंगे- बाबा रामदेव

2019 के आम चुनाव में किसी पार्टी या नेता का समर्थन नहीं करेंगे- बाबा रामदेव

नई दिल्ली:योग गुरू बाबा रामदेव 2019 के चुनाव में किसी पार्टी या नेता का समर्थन नहीं करेंगे। बाबा रामदेव ने ऐलान किया कि वो राष्ट्रनिर्माण के काम में लगे हैं और इसलिए अब निर्दलीय और सर्वदलीय हो गए हैं। बाबा रामदेव ने राहुल गांधी की मेहनत की सराहना भी की।

 

ramdev 2019 के आम चुनाव में किसी पार्टी या नेता का समर्थन नहीं करेंगे- बाबा रामदेव

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीःभारतीय वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने किया प्रदर्शन
आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 82 के पार

 

2014 के आम चुनाव में बाबा रामदेव जिस तरह खुलकर नरेंद्र मोदी के समर्थन में आगे आए थे, 2019 के आम चुनाव में वो ऐसा कुछ नहीं करने वाले हैं। आज दिल्ली में उद्योग संगठन फिक्की के महिला विंग के एक कार्यक्रम में रामदेव ने ऐलान किया कि वो अब राष्ट्रनिर्माण के काम में लगे हैं। उन्होंने बस इतना कहा कि उनका मन बदल गया है और राजनीति में अच्छे लोगों को आना चाहिए। बाबा रामदेव का ये रुख़ चकित करने वाला है और इसलिए जब इसका कारण पूछा गया तो जवाब को टालते नज़र आए।

 

बाबा रामदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए कहा कि आजकल वो भी काफी मेहनत करने लगे हैं। रामदेव के मुताबिक वो राजनीति में सीधे नहीं आना चाहते क्योंकि भारतीय लोकतंत्र अभी परिपक्व नहीं हुआ है। कार्यक्रम में पतंजलि पर बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि उनका लक्ष्य 2025 तक पतंजलि को खाद्य और उपभोक्ता उत्पाद के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी बनाने का है। उन्होंने इस बात का खंडन किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पतंजलि ने ज़्यादा तरक्की की है। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को स्वस्थ और फिट रहने के गुर भी सिखाए और इसके लिए योग को सर्वोत्तम बताया। बाबा ने मंच पर अपने चिर परिचित योग अभ्यास सूर्य नमस्कार और कपालभाति भी करके दिखाया।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःपर्यटन के लिहाज से देवभूमि नैसर्गिक डेस्टिनेशन
मानव तस्करीः नेपाल से दिल्ली लाई जाती हैं प्रतिदिन 50 लड़कियां

 

By: Ritu Raj

Related posts

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से सीएम योगी ने की बातचीत, घूस मांगने वालों को लेकर कहीं ये बात

Aman Sharma

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ताजदार बाबर का हुआ निधन

Neetu Rajbhar

यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा 2020 का फाइनल रिजल्ट, 761 छात्रों का पूरा हुआ सपना

Kalpana Chauhan