Breaking News featured

यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा 2020 का फाइनल रिजल्ट, 761 छात्रों का पूरा हुआ सपना

upsc 2 यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा 2020 का फाइनल रिजल्ट, 761 छात्रों का पूरा हुआ सपना

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि  इस बार 761  छात्रों को सलेक्ट किया गया है।

IMG 20210924 WA0041 यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा 2020 का फाइनल रिजल्ट, 761 छात्रों का पूरा हुआ सपना

 महिलाओं का चयन 

बता दें कि यूपीएससी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि, चुने गए कुल उम्मीदवारों में से 545 पुरुष और 216 महिलायें हैं ।

10 अक्टूबर को होगी प्री परीक्षा

बता दे कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आईएएस और आईएफएस भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है। इस साल सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर को किया जाएगा, परीक्षा 19 सेवाओं के लिए आयोजित की जाएगी पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 27 जून 2021 को होना था बाद में कोरोना वायरस की वजह से इस पर रोक लगा दी गयी थी ।

वहीं उम्मीदवारों का चयन पहले की तरह ही किया जायेगा।  उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन स्टेज की परीक्षा रखी जायेगी, पहली प्रीलिम्स परीक्षा होगी, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज में होने वाली मेन परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा वहीं, जो उम्मीदवार मेन परीक्षा में सफल होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा

 सिविल सर्विस 2020 के टॉप 10

शुभम कुमार
जगरति अवस्थी
अंकिता जैन
यश जालूका
ममता यादव
मीरा के
प्रवीण कुमार
जीवानी कार्तिक नागजीभाई
अपला मिश्रा
सत्यम गांधी

इस तरह  चेक करें रिजल्ट 

स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं, फिर  वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब  एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आपको दिखाई देगी, अब  इसमें अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें, अगर  आपका रोल नंबर और नाम इसमें आता है , तो आप पास हो गए हैं, इसके बाद आप  इस पीडीएफ को डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सेव कर सकते हैं।

Related posts

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 23.45 करोड़

Neetu Rajbhar

बॉलीवुड के गोल्डन भाई रज्जाक खान का निधन

bharatkhabar

लखनऊ श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दो दिवसीय बजट सुझाव एवं मंथन कार्यक्रम में पंडित सुनिल भराला

Rani Naqvi