featured देश

SC आज करेगा कई अहम मामलों की सुनवाई,नए चीफ जस्टिस पर टिकी हैं सभी की निगाहें

SC आज करेगा कई अहम मामलों की सुनवाई,नए चीफ जस्टिस पर टिकी हैं सभी की निगाहें

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कई मामलों पर फैसले दिए है।आज होने वाले कई अहम फैसले सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई करेंगे।बता दें कि रंजन गोगोई का कार्यकाल बुधवार से शुरू हो गया है। बीते रोज मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रंजन गोगोई को भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई थी।रंजन गगोई अपने कार्यकाल के प्रारंभ में ही आज कई मामलों पर फैसला देंगे। जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रही सीलिंग, जेलों में रिफॉर्म और चुनाव से जुड़े मामले भी शामिल हैं।

 

SC आज करेगा कई अहम मामलों की सुनवाई,नए चीफ जस्टिस पर टिकी हैं सभी की निगाहें
SC आज करेगा कई अहम मामलों की सुनवाई,नए चीफ जस्टिस पर टिकी हैं सभी की निगाहें

इसे से भी पढ़ेःराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने साइप्रस विश्वविद्यालय में दिया उपदेश

बता दें कि जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के 46वें चीफ जस्टिस हैं। चीफ जस्टिस के साथ जस्टिस संजय किशन कौल और के एम जोसफ बैठेंगे।मालूम हो कि 12 फरवरी 2011 को जस्टिस गोगोई पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य नयायाधीस बने थे।गोगोई 23 अप्रैल 2012 को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए गए। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस गोगोई का कार्यकाल एक साल, एक महीने और 14 दिन का होगा। यानी कि जस्ट्स गोगोई 17 नवंबर 2019 को रिटायर होंगे ।

महेश कुमार यादव

Related posts

सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़ थामा TMC का हाथ, सिब्बल बोले- कांग्रेस नेताओं का दर्द बाहर आया

Saurabh

 उत्तराखंडः इन्वेस्टर समिट है त्रिवेंद्र सरकार का फ्लाप शो-कांग्रेस

mahesh yadav

सीएम योगी ने टीम-11 को दिए ये निर्देश, कहा- जनता को मिलें ये सुविधाएं

Aditya Mishra