featured देश बिहार राज्य

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर किया वार, नोटबंदी-जीएसटी पर उठाए सवाल

शत्रुघ्न सिंहा

नई दिल्ली : मशहूर अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। सिन्हा ने मंगलवार को एकबार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे भले ही भाजपा में हैं लेकिन पहले भारतीय जनता के हैं। शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से संसद की लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।

शत्रुघ्न सिंहा
शत्रुघ्न सिंहा

पीएम मोदी और अमित शाह पर किया कटाक्ष

पटना सिटी में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 114वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शत्रुघ्न ने नोटबंदी, जीएसटी और राफले सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अफसोस है उनकी पार्टी “वन मैन शो, टू मेन आर्मी बनकर रह गयी है।’’  उन्होंने कहा कि वे भले ही भाजपा में हैं लेकिन पहले भारतीय जनता के हैं।

मोदी सरकार पर कसे तंज 

शत्रुघ्न ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “मौजूदा शासन में किसी से भी तीन मंत्रियों का नाम पूछें। वह पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का नाम लेंगे, इसके बाद अमित शाह जी का जो कि मंत्री नहीं हैं और उसके बाद वे अटकने लगते हैं।

नोटबंदी-जीएसटी पर उठाए सवाल

शत्रुघ्न ने कहा, “नोटबंदी के सदमे से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि तब तक आपने पेचीदा जीएसटी लागू कर दिया जो कि नीम पर करेला साबित हुआ। डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया। अरे सबका मतलब एक ही होता मेड इन चाइना। आज तो वही बिक रहा है यहां पर। बातें किए जाओ।

अपने उपर लगाए जा रहे उस आरोप कि उन्हें केंद्र में मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण वे पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं, शत्रुघ्न ने कहा कि ये बहानेबाजी करते हैं। मुझे कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था, लेकिन आश्चर्य की बात है कि किसानों के साथ बर्बरता की जा रही है, उन पर लाठियां बरसाई जा रही है।

ये भी पढ़ें-

एनसीपी के संस्थापक सदस्य और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर में दर्ज FIR

MP: ‘सपाक्स’ ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान, दो अक्टूबर को लॉन्च होगी पार्टी

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में 67,084 नए कोरोना मामले, 1,241 हुई मौतें

Neetu Rajbhar

कश्मीर में कर्फ्यू जारी, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद

bharatkhabar

पति के सामने जेठ ने कर दी शर्मनाक हरकत

Vijay Shrer