featured देश बिहार राज्य

एनसीपी के संस्थापक सदस्य और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

एनसीपी के संस्थापक सदस्य और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली:शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने पार्टी से ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब शरद पवार ने राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की नीयत पर शक नहीं किया जा सकता है।

 

tariq anwar एनसीपी के संस्थापक सदस्य और लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 

 

ये भी पढें:

 

हाफिज सईद के दिल्ली में चल रहे आतंकी फंडिंग के रैकेट का एनआइए ने पर्दाफाश किया
दिल्लीः UPSC के छात्र ने सफदरजंग इन्क्लेव में तैनात सिक्योरिडी गार्ड को मौत के घाट उतारा !

 

इससे पहले पवार लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों की आलोचना करते रहे हैं। शरद पवार मोदी की तारीफ करने से पहले विपक्षी दलों के बीच महागठबंधन बनाने की कोशिश कर चुके हैं।

 

अनवर ने फोन पर बताया कि उन्होंने पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह राफेल डील सौदे में लिप्त हैं और वे अभी तक अपने को पाक साफ साबित करने में असफल रहे हैं। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति द्वारा इस संबंध में दिए गए बयान से राफेल डील में घोटाले की पुष्टि होती है।”

 

उन्होंने कहा कि ऐसे में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा प्रधानमंत्री के बचाव में आने से वे पूरी तरह असहमत हैं। यह पूछने पर कि वह किस पार्टी में जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा, “अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं किया है। कार्यकर्ताओं से राय मशवरे के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।”

 

आपको बता दें कि तारिक अनवर एनसीपी के संस्थापक सदस्य हैं। उन्होंने 1999 में शरद पवार के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर एनसीपी बनाई थी। दिवंगत पीए संगमा, शरद पवार और तारिक अनवर ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। अब खबर है कि तारिक अनवर एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड आयें तो अपनी जिम्मेदारी पर, सीएम ने खुद खोल दी आपदा प्रबंधन की पोल
पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

 

By: Ritu Raj

Related posts

पनामा पेपर जांच मामले में JIT के समक्ष पेश हुए पीएम नवाज शरीफ

Pradeep sharma

निपाह वायरस का खतरा, कुएं के पानी से फैला निपाह वायरस..?

mohini kushwaha

तुलसी का दोहा और कुमार विश्वास के तीखे तेज से घायल हुईं ममता बनर्जी

bharatkhabar