featured दुनिया

इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी ने मचाई तबाही, अब तक 400 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी ने मचाई तबाही, अब तक 400 लोगों की मौत

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी की चपेट में आने से करीब 400 लोगों की मौत हो गई है। इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने शनिवार को कहा कि सुलावेसी द्वीप में जोरदार भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या करीब 400 हो गई है। इलाज के लिए बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कर्मी भी प्रभावितों की सहायता में लगे हैं।

 

इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी से करीब 400 लोगों की मौत इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी ने मचाई तबाही, अब तक 400 लोगों की मौत

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली के विज्ञान भवन में उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
MP दौरे के बाद राहुल दिल्ली के लिए रवाना, पीएम और सीएम पर साधा जमकर निशाना

आपदा एजेंसी ने कहा कि सुलावेसी द्वीप के पालू में 356 लोग जख्मी भी हुए हैं। वहां पांच-पांच फुट ऊंची लहरें उठीं और 350,000 आबादी वाले इस शहर को अपनी चपेट में ले लिया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.5 थी और इसका केंद्र मध्य सुलावेसी के डोंग्गाला कस्बे से पूर्वोत्तर में दस किलोमीटर की गहराई में था।

 

इसके चलते शुरुआत में सुनामी की चेतावनी भी कुछ समय के लिए जारी की गई। स्थानीय आपदा एजेंसी के अधिकारी अकरिस ने कहा कि कई घर गिर गए। उन्होंने कहा कि यह तब हुआ, जब हमें इससे पहले आए भूकंप से प्रभावित नौ गांवों से डाटा इकट्ठा करने में मुश्किल आ रही थी।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःपर्यटन को लेकर सतपाल महाराज का नया प्रयोग
उत्तराखंडः नेपाल के डेलीगेशन के साथ पर्य़टन मंत्री सतपाल महाराज ने की मुलाकात

 

Related posts

अयोध्या में राम की भव्य प्रतिमा लगाने के योगी सरकार का प्रस्ताव

piyush shukla

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला: प्रदूषण की वजह से 29 नवंबर तक जारी रहेंगे प्रतिबंध

Neetu Rajbhar

महाराष्ट्र के बाद गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी की बल्ले बल्ले

Rahul srivastava