featured देश बिहार राज्य

बिहार: सीएम आवास घेरने जा रहे सवर्णों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, कई लोग घायल

िि्ि्ि् बिहार: सीएम आवास घेरने जा रहे सवर्णों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, कई लोग घायल

पटना: बिहार की राजधानी में शुक्रवार को एससी-एसटी संशोधन के विरोध में सड़क पर उतरे सवर्ण समाज के लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. इस दौरान कई लोगों को चोटें आई हैं. ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच के सैकड़ों लोग राजधानी पटना की सड़कों पर उतरे और एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मंच के सैकड़ों कायकर्ता गांधी मैदान के समीप इकट्ठा हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए निकल गए.

िि्ि्ि् बिहार: सीएम आवास घेरने जा रहे सवर्णों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, कई लोग घायल

पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी

डाक बंगला चौराहा के समीप पुलिस बेरेकेडिंग लगाकर लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगी. जब भीड़ बेकाबू होने लगी, तब पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने इस दौरान जमकर लाठियां भांजी. कुछ समय के लिए इस क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा. मंच का दावा है कि पुलिस की तरफ से की गई बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज में मंच के कई कार्याकर्ताओं को चोटें आई हैं.

जातिगत आरक्षण खत्म करने की मांग

प्रदर्शनकारी 6 सितंबर को भारत बंद के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों को तुरंत रिहा करने और गरीब सवर्णों को भी आरक्षण देने की मांग कर रहे थे. भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक देश में जातिगत आरक्षण खत्म नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि आज के दौर में भूमिहार ब्राह्मण अल्पसंख्यक हो गए हैं.

राज्य में नहीं होगा एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग: शिवराज सिंह चौहान

Related posts

अब रविवार को भी अस्पतालों में लगेगी ओपीडी, जानें कैसे मिलेगा सुविधा का लाभ

Kalpana Chauhan

कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली से चलने वाली 82 ट्रेनें लेट

Rani Naqvi

कई वर्षों के बाद सजेगा राम दरबार, इस बार भव्य होली मनाने की तैयारी

Aditya Mishra