featured देश राज्य

अब तक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर, तनाव के बीच सेना का ऑपरेशन जारी

aatanki अब तक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर, तनाव के बीच सेना का ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तीन पुलिसकर्मियों की आतंकियों द्वारा हत्या से पैदा हुए तनाव के बीच बांदीपोरा में सेना का ऑपरेशन जारी है। यहां बांदीपोरा जिले के सुमलर गांव में सेना के जवानों ने घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ा था। गुरुवार को दो आतंकियों को मार गिराने के बाद शुक्रवार को भी दोनों ओर से गोलीबारी होती रही और सुरक्षा बलों ने तीन और आतंकियों को ढेर कर दिया है। अब तक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी मार गिराए गए हैं।

aatanki अब तक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर, तनाव के बीच सेना का ऑपरेशन जारी

पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें भी शामिल हुई हैं

बता दें कि बांदीपोरा में जंगल में छिपे आतंकियों के खिलाफ चलाए गए इस बड़े अभियान में सेना के जवानों के साथ पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें भी शामिल हुई हैं। इस क्षेत्र में चलाए गए ऑपरेशन में शुक्रवार को तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पहले गुरुवार को दो आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिली थी।

पांचों आतंकियों के शव बरामद

वहीं ये सभी आतंकी विदेशी हैं और इनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि पांचों आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सुरक्षा बलों के मुताबिक आतंकियों के इस दल में छह से आठ लोग शामिल हैं। आतंकी जिस इलाके में छिपे थे वहां आईडी का इस्तेमाल कर धमाके किए गए और इसके बाद एनकाउंटर आगे बढ़ाया गया। साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

आतंकी गतिविधियों की मिली थी सूचना

बताया जा रहा है कि सैन्य अधिकारियों को गुरुवार सुबह बांदीपोरा के सुकबाबुन जंगलों में एक बड़े आतंकी दल की मूवमेंट होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने जंगलों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तभी जंगल के एक ठिकाने पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी काउंटर ऑपरेशन शुरू किया।

Related posts

आनंद शर्मा ने की पीएम के विदेशी दौरों की जमकर आलोचना

Rani Naqvi

ड्रोन से सुरक्षा पर नजर पाकिस्तान की शांति भंग करने की साजिश

Ravi Kumar

जाने ए आर रहमान के बारे में कुछ अन-सुने पहलुओं के बारे में, क्यों बदलना पड़ा धर्म

Rani Naqvi