featured भारत खबर विशेष मनोरंजन

जाने ए आर रहमान के बारे में कुछ अन-सुने पहलुओं के बारे में, क्यों बदलना पड़ा धर्म

rehman 1555049092 जाने ए आर रहमान के बारे में कुछ अन-सुने पहलुओं के बारे में, क्यों बदलना पड़ा धर्म

नई दिल्ली। अपने खूबसूरत गानों से लाखों दिलों की जीतने वाले मशहूर और दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान का जन्मदिन 6 जनवरी को होता है। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर जीत चुके ए आर रहमान ने भारत में ही नहीं अपने संगीत से दुनियाभर में नाम कमाया है। 6 जनवरी, 1967 में दक्षिण भारत में मद्रास के एक हिन्दू परिवार में जन्मे ए आर रहमान ने तमिल से लेकर हिंदी और फिर हॉलीवुड तक अपनी प्रतिभा का सिक्का जमाया है। वहीं आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। 

बता दें कि पूरी दुनिया में अपने गानें से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाले रहमान किसी जमाने में इंजीनियर बनना चाहते थे। वहीं साल 1980 में ए आर रहमान दूरदर्शन पर आने वाले एक शो वंडर बैलून में नजर आए थे। जहां वो एक ऐसे लड़के के रूप में मशहूर हुए जो एक साथ चार की-बोर्ड बजा सकता था। उस वक्त रहमान महज 13 साल के थे।

वहीं इस्लाम कुबूल करने से पहले उनका नाम दिलीप कुमार था, लेकिन 23 साल की उम्र में जब उनकी बहन की तबीयत बेहद खराब हुई तो पूरे परिवार के साथ रहमान ने अपना धर्म परिवर्तन किया और उनका नाम ‘ए एस दिलीप कुमार’ से ए आर रहमानयानी ‘अल्लाह रखा रहमान’ पड़ा। इससे ज्यादा दिलचस्प बात तो ये है कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार और रहमान दोनों की पत्नी का नाम सायरा बानो है।

सुरों के जादूगर ए आर रहमान के कई साउंडट्रैक हॉलीवुड फिल्मों में भी इस्तेमाल किए जा चुके हैं। रहमान के मशहूर गाने ‘छैया-छैया’ को हॉलीवुड फिल्म इनसाइड मैन में शामिल किया गया। साथ ही फिल्म ‘बॉम्बे’ के म्यूजिक ट्रैक को भी फिल्म डिवाइन इंटरवेंशन में इस्तेमाल किया गया था। वहीं मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल की मशहूर धुन भी रहमान के द्वारा ही बनाई गई है। वहीं आप ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि इसे लगभग 15 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

रहमान अपनी ज्यादातर रिकॉर्डिंग देर रात को करते हैं। रहमान पहले ऐसे एशियाई हैं जिन्हें एक ही साल में दो ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गाने के लिए विश्व का मशहूर ‘एकेडमी अवॉर्ड’, बाफ्टा अवॉर्ड और ग्रैमी अवॉर्ड भी मिला। रहमान को भारत सरकार की तरफ से ‘पद्म श्री’ और पद्म भूषण’ से भी नवाजा जा चुका है। वहीं वो लगभग 130 से भी ज्यादा अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं।

Related posts

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का लगाया आरोप 

Shubham Gupta

1 मार्च 2022 का राशिफल: महाशिवरात्रि पर इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

जाट आंदोलनः जंतर मंतर पर प्रदर्शन जारी, राष्ट्रपति को सौपेंगे ज्ञापन

Rahul srivastava