जम्मू - कश्मीर राज्य

ड्रोन से सुरक्षा पर नजर पाकिस्तान की शांति भंग करने की साजिश

पाकिस्तान

जम्मू कश्मीर: पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा पाकिस्तान लगातार कश्मीर में शांति भंग करने के प्रयास में रहता है। नौगाम में आतंकी हमला भी इसी साजिश का नतीजा है। सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है और स्वतंत्रता दिवस समारोह शांतिपूर्वक गुजरे, इसके लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। ड्रोन से सुरक्षा पर नजर पैनी रखी जा रही है। जिसके चलते अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और नाकों को भी मजबूत कर दिया है।

ड्रोन से रखी जा रही पैनी नजर

नौगाम हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भेंट करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस महानिदेशक ने कहा जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने पुलिस की नाका पार्टी पर हमला किया। इस नाका पार्टी में एसएसपी, एसपी व अन्य जवान मौजूद थे। आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए और एक जवान घायल हुआ है। पुलिस महानिदेशक ने कहा पाकिस्तान लगातार आतंकी हमले कराकर आम लोगों के शांतिपूर्वक जीवन को भंग करने में लगा है। लगातार साजिशें की जा रही हैं कि कश्मीर में अमन नहीं आए इसके लिए आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा है। आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान चलाया है। उनकी संख्या दो से तीन हो सकती है और हमलावर जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन से तालुक्क रखते हैं। हमले के बाद चैकसी बढ़ा दी है और हर गतिविधि पर ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा गेजेट्स को भी बढ़ाया गया है और उम्मीद है स्वतंत्रता दिवस समारोह शांतिपूर्वक गुजरेगा।

Related posts

भयंकर कोहरे और ठंड से हुआ नए साल का आगाज

Vijay Shrer

पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

Samar Khan

सरकारी खर्च पर RSS कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर रही भाजपा- अखिलेश यादव

mahesh yadav