Breaking News featured देश राज्य

भयंकर कोहरे और ठंड से हुआ नए साल का आगाज

THAND भयंकर कोहरे और ठंड से हुआ नए साल का आगाज

नई दिल्ली। साल 2018 का आगाज हो गया, लेकिन स्वागत हुआ कोहरे और घनी ठंड से। सोमवार की सुबह भयंकर कोहरा और भयंकर ठंड ने सबकी हालत खराब हो गई।दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय सड़कों पर इतना घना कोहरा छाया रहा कि थोड़ी दूर पर पैदल आते लोग और वाहन तक दिखाई भी नहीं दे रहे थे।

 

THAND भयंकर कोहरे और ठंड से हुआ नए साल का आगाज

कोहरे का असर ऐसा दिखा कि वाहनों और लोगों के साथ साथ ट्रेनें देरी से चलने रहीं है वहीं 20 ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ना। घने कोहरे का असर विमानों पर भी पड़ा। कम से कम 5 घरेलू और अंतराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुईं और उड़ान रद्द कर दी गई है।

कोहरे से हाल पहले ही बेहाल था प्रदूषण ने राजधानी में लोगों को घरों में बंद कर दिया। प्रदूषण आपात स्तर पर पहुंचने के आसार हैं। पीएम 10 का स्तर 445 व पीएम 2.5 का स्तर 221 एमजीसीएम रह सकता है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, दिल्ली के शादीपुर, सिरीफोर्ट, आईटीओ, द्वारका में हालात ज्यादा खराब है। यहां पर वायु में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्तर पर है। उप्र में ठंड व कोहरे के कारण हुए सड़क हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई व 40 से ज्यादा जख्मी हो गए।

Related posts

टेबल टेनिस खिलाड़ी के पर लड़की ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

lucknow bureua

चुनाव के लिए कसी कमर, अमित शाह का ओडिशा दौरा तय करेंगा रणनीति

mohini kushwaha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहार को अपना बनाने के लिये, आज ही लें ई-ऑक्शन में भाग

Kalpana Chauhan