featured देश

अब रविवार को भी अस्पतालों में लगेगी ओपीडी, जानें कैसे मिलेगा सुविधा का लाभ

opd अब रविवार को भी अस्पतालों में लगेगी ओपीडी, जानें कैसे मिलेगा सुविधा का लाभ

अब रविवार को भी अस्पतालों में ओपीडी लगाने पर दिल्ली सरकार ने फैसला किया है, जी हां अब दिल्ली सरकार मरीजों को रविवार के दिन भी इमरजेंसी के साथ-साथ ओपीडी की सुविधा देने जा रही है। आपको बता दें कि दिल्‍ली के बड़े अस्‍पतालों में ये सुविधा  शुरू होने जा रही है, जिनमें राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग अस्‍पताल, लेडी हार्डिंग आदि शामिल हैं।

अस्‍पतालों को रविवार से लगने वाली  ओपीडी को लेकर रोस्‍टर बनाये गये 

बता दें कि दिल्‍ली में केंद्र सरकार के अस्‍पतालों को एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें सभी अस्‍पतालों को रविवार से लगने वाली ओपीडी को लेकर रोस्‍टर बनाने के लिये कहा गया है। अब 10 अक्टूबर से इन अस्‍पतालों में रविवार को ओपीडी के अलावा लैब में जांच भी की  जा सकेगी।

मरीजों के पंजीकरण की प्रक्रिया सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर साढ़े 10 तक तीन घंटे चलेगी

आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के नौ विभागों की ओपीडी लगाने की सुविधा होगी जैसे- मेडिसिन, सर्जरी, ईएनटी, ऑर्थोपेडिक्‍स, आई, पीडियाट्रिक, यूरोलॉजी, फार्मेसी और ऑब्‍स एंड गायनी आदि विभाग शामिल होंगे।मरीजों के पंजीकरण की प्रक्रिया सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर साढ़े 10 तक तीन घंटे चलेगी।

सुबह 8 से 11 बजे तक रजिस्‍ट्रेशन करा सकेंगे

लेडी हार्डिंग  कलावती शरण बाल चिकित्सालय में बाल रोग विभाग की ओपीडी भी लगाई जायेगी, इसके अलावा सफदरजंग अस्पताल में रविवार को आठ विभागों मेडिसिन, सर्जरी, आंख, ईएनटी, बाल रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, हड्डी और यूरोलॉजी विभागों में ओपीडी शुरू होगी. यहां भी सुबह 8 से 11 बजे तक रजिस्‍ट्रेशन करा सकेंगे।

सफदरजंग अस्पताल के आठ विभागों में लगेगी रविवार को ओपीडी

रविवार को सफदरजंग अस्पताल के आठ विभागों जैसे-  मेडिसिन, सर्जरी, आंख, ईएनटी, बाल रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, हड्डी और यूरोलॉजी विभागों में  भी रविवार को  ओपीडी कि सुविधा  शुरू की जायेगी, मरीज  सुबह 8 से 11 बजे तक रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

 

 

Related posts

भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एस बी देव की जांघ में लगी गोली, हालत स्थिर

rituraj

आय से अधिक संपत्ति केस: वीरभद्र के खिलाफ सुनवाई चार हफ्ते टली

Rani Naqvi

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में आए 45,641 नए मरीज, 816 की मौत 

Rahul