featured देश

कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली से चलने वाली 82 ट्रेनें लेट

train flight fog कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली से चलने वाली 82 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली। इन दिनों पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है। कोहरे के कारण कई दिनों से यातायात, रेल यातायात पर काफी असर देखने को मिला है। कई ट्रेनों 10 से 12 घंटे तक देरी से चल रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ फ्लाइट्स के रद्द होने का सिलसिला जारी है। घने कोहरे की वजह से 82 रेलागड़ियों तय समय से देरी से चल रही हैं और 16 रद्द हो गई हैं, जिसके कारण हजारों लोग रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं।

सोमवार को राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 8 घरेलू उड़ाने लेट हुईं है और 2 घरेलू उड़ानों को रद्द भी किया गया है। जबकि 5 इंटरनेशनल फ्लाइट लेट हुई हैं जबकि 3 उड़ानों को रद्द किया गया है। कोहरे के कारण राजधानी दिल्ली में रविवार से चलने वाली 20 ट्रेनों को रद्द किया गया था।

train-flight-fog

क्या बोले अधिकारी

उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दृश्यता घटकर 400 मीटर रह जाने से 23 रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है।

14005 लिच्छवी एक्सप्रेस तय समय से 34 घंटे देरी से चल रही हैं, 12459 अमृतसर नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 घंटे देर से, जबकि 12401 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस 25 घंटे देरी से चल रही है।

Related posts

पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाद, उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत एक्शन में, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Aman Sharma

#ME too: एमजे अकबर की याचिका पर दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में सुनवाई आज

rituraj

रविवार को  कोरोना वायरस से सावधानी को देखते हुए जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवा बंद रहेगी 

Shubham Gupta